Norton Electra Bike In India: ब्रिटिश बाइक निर्माता Norton Motorcycles जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली है और इसके पीछे TVS का मजबूत निवेश और रणनीतिक प्लानिंग है. दरअसल, TVS ने घोषणा की है कि 2025 के अंत तक वह Norton की पहली मोटरसाइकिल Electra को भारत में लॉन्च करेगा. यह भारत में प्रीमियम और क्लासिक बाइक सेगमेंट के लिए एक नया और एक्साइटिंग Era होगा.

Electra से होगी शुरुआत

Electra नाम की इस बाइक को क्लासिक लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ लाया जाएगा. TVS के मुताबिक, यह बाइक पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और किसी भी मौजूदा मॉडल का सीधा रीब्रांडेड वर्जन नहीं होगी. यह Electra बाइक साल के अंत में ग्लोबली पेश की जाएगी और फिर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.

क्यों खास है भारत के लिए Norton की वापसी?

भारत में नॉर्टन मोटरसाइकिल की वापसी इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि यह कंपनी अब TVS के नेतृत्व में एक नए विजन और रणनीति के साथ आ रही है. इससे भारतीय ग्राहकों को क्लासिक ब्रिटिश स्टाइल की मोटरसाइकिलें मिलेंगी जो प्रीमियम ब्रांड की फीलिंग के साथ ज्यादा कंपटीटिव प्राइस पर उपलब्ध होंगी. TVS का प्लान यह है कि Local productions के साथ-साथ भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) का लाभ उठाकर CBU टैक्स को घटाया जाएगा, जिससे बाइक की कीमतें और भी किफायती हो सकेंगी.

 कौन-कौन सी बाइकें आ सकती हैं?

TVS का इरादा सिर्फ Electra तक सीमित नहीं है. कंपनी आने वाले सालों में 2030 तक Norton के तहत एक पूरी नई रेंज लाने की योजना बना रही है. इन बाइकों को भारतीय और इंटरनेशनल दोनों मार्केट्स के लिए डिजाइन किया जाएगा.

क्या होगी संभावित कीमत?

कीमतों की बात करें तो TVS इन मोटरसाइकिलों को Triumph और Royal Enfield जैसी कंपनियों की तुलना में ज्यादा कंपटीटिव बनाना चाहती है. हालांकि नॉर्टन की प्रीमियम ब्रांडिंग को बरकरार रखा जाएगा, जिससे ये बाइक्स परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश अपील भी देंगी.

लॉन्च टाइमलाइन के अनुसार, पहली Norton बाइक Electra का ग्लोबल लॉन्चिंग 2025 के अंत तक होगा, जबकि भारत में इसकी बिक्री 2025 के आखिरी महीनों या 2026 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है. लॉन्ग टर्म प्लानिंग के तहत, कंपनी 2030 तक नॉर्टन की पूरी रेंज का विस्तार करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Audi, BMW या Porsche? कौन है दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी, देखें लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI