Delhi Expressway Security: दिल्ली और एनसीआर में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो के अवैध तरीके से घुसने से हादसे बढ़ रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चिंता जताई है और दिल्ली पुलिस को सख्ती से नियम लागू करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, नितिन गडकरी ने कहा कि जिन सड़कों पर पहले से दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर रोक है, वहां अब सख्त निगरानी और कार्रवाई की जाए, ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.
हाईवे पर बाइक-ऑटो की एंट्री बनी हादसों की वजह
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नितिन गडकरी ने ये निर्देश एक उच्च स्तरीय बैठक में दिए, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और मेयर रेखा गुप्ता भी शामिल थे. बैठक में यह चिंता जताई गई कि भले ही नियम पहले से लागू हैं, लेकिन उनका पालन ठीक से नहीं हो रहा, जिससे हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
इस मीटिंग के दौरान एनएचएआई और सड़क मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि बदरपुर एलिवेटेड हाईवे पर टू ओर थ्री व्हीलर गाड़ियों का प्रवेश 16 फरवरी 2024 से औपचारिक रूप से प्रतिबंधित है. इसी तरह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जनवरी 2021 से दोपहिया और तिपहिया वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लागू है. दिल्ली-गुड़गांव और द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए जनवरी 2024 में यह प्रशासनिक आदेश जारी किया गया था.
गडकरी ने दी चेतावनी
गडकरी ने जोर देते हुए कहा कि इन सड़कों पर हाई स्पीड ट्रैफिक को देखते हुए अनुशासन और नियमों का पालन जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिबंध के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई का डर ही इसे रोक सकता है. इसके लिए दिल्ली पुलिस को सख्त निगरानी और नियमित कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हटाएं होर्डिंग्स और विज्ञापन
नितिन गडकरी ने केवल ट्रैफिक प्रतिबंध ही नहीं, बल्कि सड़क किनारे मौजूद हॉर्डिंग और अवैध विज्ञापन को भी सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण बताया. उन्होंने एमसीडी को स्पष्ट निर्देश दिए कि ये सभी हटाए जाएं, क्योंकि ये ड्राइवरों का ध्यान भटकाते हैं, जो कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-
लॉन्च हुई दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक, भारत में क्या होगी Triumph के नए मॉडल की कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI