निसान इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV Magnite का एक नया वर्जन Kuro Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. दरअसल, "Kuro" शब्द जापानी भाषा का है, इसका मतलब “काला” होता है और इसी थीम पर ये गाड़ी पूरी तरह आधारित है. इस SUV की सबसे खास बात इसका ऑल-ब्लैक लुक और प्रीमियम डिजाइन है, जो पहली नजर में ही लोगों का ध्यान खींचती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपये रखी गई है और इसे केवल 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
डिजाइन में है पूरी तरह काले रंग की थीम
- Magnite Kuro Edition का लुक काफी खास और बोल्ड है क्योंकि इसमें पूरी तरह ब्लैक थीम को अपनाया गया है. गाड़ी के आगे की ओर ब्लैक एलईडी हेडलैम्प, स्टाइलिश लाइटसेबर टर्न इंडिकेटर, और पियानो ब्लैक ग्रिल दी गई है, जो इसे एक यूनिक पहचान देती है. इसके अलावा ब्लैक अलॉय व्हील्स, ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स, और रेजिन ब्लैक स्किड प्लेट्स इस SUV को और भी शानदार बनाते हैं. ये मॉडल मेटैलिक ग्रे कलर ऑप्शन में भी आता है और इसे Tekna, Tekna+ और N Connecta वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है.
कैसा है इंटीरियर?
- इस स्पेशल एडिशन SUV का इंटीरियर भी पूरी तरह ब्लैक थीम में तैयार किया गया है. इसमें मिडनाइट ब्लैक डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक गियर शिफ्ट, और डोर ट्रिम्स दिए गए हैं. इसमें एक ब्लैक वायरलेस चार्जर स्टैंडर्ड रूप में मिलता है और साथ ही स्टील्थ डैशकैम एक्सेसरी के रूप में दी गई है. ये एडिशन दोनों इंजन ऑप्शन – नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल के साथ आता है, ताकि ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इंजन चुन सकें.
सेफ्टी फीचर्स
- सेफ्टी के लिहाज से Nissan Magnite Kuro Edition एक बेहद मजबूत विकल्प है. ये SUV पहले ही Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है, इसमें 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस+ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ब्रेक असिस्ट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे 40 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Magnite Kuro Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पहले की तरह ही 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है. NA इंजन 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि टर्बो इंजन 99 बीएचपी और 152 एनएम की पावर देता है. ये SUV 19.99 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
कैसे करें बुकिंग?
अगर आप इस स्टाइलिश और सेफ SUV को खरीदना चाहते हैं, तो अच्छी बात ये है कि इसकी बुकिंग सिर्फ 11,000 रुपये में शुरू हो चुकी है. आप इसे किसी भी नजदीकी Nissan डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. कंपनी ने ये एडिशन खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, जो एक ऑल-ब्लैक थीम की स्पेशल SUV की तलाश में थे और कुछ प्रीमियम और नया चाहते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI