Kia Seltos ने 2019 में लॉन्च होने के बाद से भारतीय बाजार में जबरदस्त पॉपुलेरिटी हासिल की है. ये SUV न केवल किआ के लिए बल्कि पूरे मिड-साइज SUV सेगमेंट के लिए गेम-चेंजर रही है. अब कंपनी इसका नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इसकी टेस्टिंग कारें भारतीय सड़कों पर कैमरे में कैद हुईं, जिससे साफ है कि किआ इसे लॉन्च करने के लिए तेजी से काम कर रही है.
डिजाइन और साइज में आएंगे बड़े बदलाव
- दरअसल, नई Kia Seltos का डिजाइन मौजूदा मॉडल से ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न दिखता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह SUV करीब 100mm लंबी हो सकती है, जिससे कैबिन और बूट स्पेस और ज्यादा मिलेगा. टेस्टिंग मॉडल की झलक से पता चलता है कि SUV में नया डिजाइन लैंग्वेज अपनाया गया है. इसमें चौड़ी ग्रिल, ज्यादा वर्टिकल हेडलैम्प्स और फ्लैट बोनट दिया गया है. पीछे की तरफ जुड़े हुए स्लिम LED टेललैंप्स इसे किआ के बड़े ग्लोबल मॉडल्स जैसा लुक देते हैं. यानी बदलाव छोटे दिखें, लेकिन ये SUV को और प्रीमियम और ग्लोबल अपील देने वाले हैं.
हाई-टेक इंटीरियर और नए फीचर्स
- इंटीरियर की पूरी तस्वीर अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि नई Kia Seltos में डिजिटल ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिल सकता है. इसमें ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले शामिल होगी. इसके अलावा, मौजूदा मॉडल के प्रीमियम फीचर्स जैसे वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग भी जारी रहेंगे. माना जा रहा है कि ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स अब हाई ट्रिम्स में स्टैंडर्ड हो जाएंगे.
इंजन और हाइब्रिड वर्जन की संभावना
- नई Kia Seltos में अभी भी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस मिलने की उम्मीद है. हालांकि, इस बार कंपनी एक हाइब्रिड वर्जन भी ला सकती है. हाइब्रिड मॉडल उन ग्राहकों को आकर्षित करेगा जो फिलहाल ICE और EV के बीच बैलेंस ढूंढ रहे हैं. परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन हाइब्रिड पावरट्रेन आने से इसकी अपील और बढ़ जाएगी.
लॉन्च टाइमलाइन और इंडिया में एंट्री
- नई Kia Seltos का ग्लोबल डेब्यू 2025 में होने की उम्मीद है. इसके बाद यह SUV 2026 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है. भारत में Seltos किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है और ब्रांड की रीढ़ मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: 35 KM माइलेज और लो प्राइस टैग: डेली ऑफिस आने-जाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 कारें, देखें लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI