Yezdi Adventure 2025 Launch Date: येज्दी की नई एडवेंचर बाइक को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो चुका है. क्लासिक लीजेंड्स ने ऐलान कर दिया है कि Yezdi Adventure 2025 मॉडल 4 जून, 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. पहले इसकी लॉन्चिंग 15 मई को तय की गई थी, लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण इसे टाल दिया गया था. अब जब स्थिति सामान्य हो गई है, तो कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित अपडेटेड बाइक को पेश करने जा रही है.

लॉन्च इनवाइट के साथ एक टीजर इमेज भी शेयर की गई है, जिससे इसके हेडलैम्प डिजाइन की झलक देखने को मिलती है. नया हेडलैम्प गोलाकार और Asymmetric दिखाई देता है, जो संभवत BMW R 1250 GS जैसा ही है.

हेडलैम्प और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिखेगा बदलाव

टीजर में जो डिजाइन दिखाया गया है, वो बाइक के हेडलैम्प या इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों में से कोई भी हो सकता है. इसके Circular pods और rectangular bezels मौजूदा येज्दी एडवेंचर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की याद दिलाते हैं. इस बार बाइक के फ्रंट प्रोफाइल को रिफ्रेश कर रही है, जिससे इसका लुक और भी एडवेंचरस लगे.

इंजन और तकनीकी में होंगे बदलाव?

Yezdi Adventure के नए मॉडल में इंजन या अन्य मैकेनिकल कंपोनेंट्स में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. दरअसल, पिछले वर्ष ही इस बाइक के इंजन और हार्डवेयर में जरूरी सुधार किए गए थे. यह बाइक 334cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 29.6 bhp की पावर और 29.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन अब पहले की तुलना में अधिक रिफाइंड हो चुका है और लम्बी दूरी की यात्राओं के लिए बेहतर माना जाता है.

सस्पेंशन, ब्रेकिंग और वजन

Yezdi Adventure में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील्स का कॉम्बिनेशन दिया गया है. इसके साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है. ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो स्विचेबल ABS से लैस हैं. इसका फ्यूल टैंक 15.5 लीटर का है और बाइक का कर्ब वेट 187 किलोग्राम है.

कीमत और मौजूदा वर्जन की तुलना

Yezdi Adventure के मौजूदा वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 2.16 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये तक है. हालांकि कंपनी ने अभी तक 2025 मॉडल की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन चूंकि इसमें केवल डिजाइन से जुड़े कुछ मामूली बदलाव ही किए गए हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कीमत में केवल थोड़ा-बहुत इजाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: टीजर के तुरंत बाद होंडा की नई एडवेंचर स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI