New Tata Altroz Facelift Features Revealed: टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. इस कार का नया टीजर जारी हो चुका है, जिससे इसके बदले हुए डिजाइन और दमदार फीचर्स की झलक मिली है. नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 22 मई 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. यह अल्ट्रोज का पहला बड़ा अपडेट होगा, जो इसके लॉन्च के बाद से अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है.
कैसी होगी नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का लुक?
नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को पांच वैरिएंट्स (स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड एस और एक्म्पलिश्ड+ एस.) में लॉन्च किया जाएगा. बाहरी डिजाइन में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. नई अल्ट्रोज में अब नई डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, एक नया फ्रंट ग्रिल और बम्पर, फ्लश-फिटिंग इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल्स, और 16-इंच के नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
नई अल्ट्रोज इन 5 कलर्स में होगी उपलब्ध
पीछे की तरफ भी कार का लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी बना दिया गया है, जहां अब T-शेप एलईडी टेल लैंप्स देखने को मिलते हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े होते हैं. इसके साथ ही टेलगेट पर ‘Altroz’ की लेटरिंग और डुअल-टोन रियर बम्पर इसे और प्रीमियम बनाते हैं. नई अल्ट्रोज को अब पांच नए कलर ऑप्शन (ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और रॉयल ब्लू.) में पेश किया जाएगा.
फीचर्स में हुआ जबरदस्त बदलाव
केबिन के अंदर भी बदलाव किए गए हैं और अब यह पहले से ज्यादा प्रीमियम फील होता है. इसमें एक नया 10.25 इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई हाई-टेक फीचर्स जोड़े गए हैं. डैशबोर्ड को अब और क्लीन और मॉडर्न डिजाइन के साथ अपडेट किया गया है, जिससे केबिन का लुक काफी प्रीमियम हो गया है.
इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन, और CNG वेरिएंट का ऑप्शन मिलता रहेगा, जो मौजूदा मॉडल में उपलब्ध हैं. इस नई फेसलिफ्टेड अल्ट्रोज़ का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला हुंडई i20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी पॉपुलर कारों से होगा.
ये भी पढ़ें:-
क्या 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Maruti Ertiga? जानें EMI का पूरा हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI