New Renault Duster Features: रेनॉल्ट इंडिया इस समय अपने अगले बड़े लॉन्च के लिए तैयारी कर रही है और यह कोई और नहीं बल्कि नई जनरेशन की Renault Duster SUV है. हालांकि पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह कार 2025 की शुरुआत में आ जाएगी, अब यह साफ हो गया है कि इसकी लॉन्चिंग को थोड़ा और टाल दिया गया है.
दरअसल, Renault की इस नई Duster को सिर्फ पेट्रोल इंजन वेरिएंट में पेश किया जाएगा और 3-रो वर्जन को बाद में बाजार में उतारा जाएगा.
कैसा है नई डस्टर का डिजाइन ?
नई रेनॉल्ट डस्टर को एक नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसके कारण इसका आकार पहले के मुकाबले बड़ा हो गया है. इस बार SUV का डिजाइन ज्यादा मस्कुलर और बोल्ड दिखता है. इसमें Y-शेप वाले सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है.
एक्सटीरियर में कई बदलाव
इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें नया ग्रिल और हैडलैंप डिजाइन, अधिक उभरे हुए व्हील आर्च और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल हैं. ये सभी तत्व मिलकर इस कार को एक मॉडर्न और दमदार SUV लुक देते हैं, जो भारतीय ग्राहकों को काफी अट्रैक्ट कर सकता है.
इंजन और ड्राइवट्रेन
नई डस्टर को फिलहाल केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज के बीच संतुलन बनाएगा. इस इंजन के साथ कंपनी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध करा सकती है. हालांकि पिछली जनरेशन में उपलब्ध ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) फीचर इस बार शायद देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि Renault अब ऐसे वेरिएंट पर फोकस कर रही है जो शहर के उपयोग के लिए बेहतर और बजट में फिट हो.
इंटीरियर और फीचर्स
ग्लोबल लेवल पर Dacia Duster का इंटीरियर भले ही थोड़ा साधारण और बुनियादी हो, लेकिन भारत में लॉन्च होने वाली Duster को अधिक प्रीमियम और बेहतर फीचर दिया जाएगा. इस नई Duster में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), इलेक्ट्रिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. Renault भारतीय ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए, फीचर्स की पूरी सूची को विशेष रूप से भारतीय बाजार के अनुसार तैयार कर रही है, ताकि यह कार मुकाबला में आगे निकल सके.
किससे है मुकाबला?
भारतीय कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट पहले से ही Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी लोकप्रिय गाड़ियों से भरा हुआ है. ऐसे में नई Duster को कड़ी मुकाबला का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, Duster ब्रांड का भारत में एक मजबूत नाम और पहचान है, जिसने पहले भी ग्राहकों के बीच अच्छा भरोसा कायम किया है. इसी पहचान और ब्रांड वैल्यू के कारण Renault को नई Duster के साथ एक मजबूत शुरुआत मिल सकती है और यह SUV फिर से भारतीय सड़कों पर अपनी जगह बना सकती है.
ये भी पढ़ें: 3,000 कारों के साथ समुद्र में समा गया जहाज, जानिए कैसे हुआ ये बड़ा हादसा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI