2024 Nissan Kicks Revealed: नई निसान किक्स एसयूवी मार्केट में रिवील हो गई है. न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 में निसान ने अपने नए मॉडल की झलक दिखाई. निसान की ये नई एसयूवी मित्सुबिशी एक्स-फोर्स एसयूवी (Mitsubishi X-Force SUV) बेस्ड कार है. निसान के इस नए मॉडल के वेरिएंट्स में कई फीचर्स को जोड़ा गया है. साथ ही नए पावरट्रेन का इस्तेमाल भी इस कार में किया गया है.
इस SUV की तरह है नया मॉडल
निसान किक्स की नई एसयूवी मित्सुबिशी एक्स-फोर्स एसयूवी बेस्ड मॉडल है. इस नई एसयूवी के मॉडल में काफी कुछ मित्सुबिशी एक्स-फोर्स के समान है. लेकिन, लंबाई-चौड़ाई में नई निसान किक्स, मित्सुबिशी एक्स-फोर्स से कुछ बड़ी है. इस नई एसयूवी के प्लेटफॉर्म और बॉडी पैनल्स के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.
निसान किक्स है ग्लोबल SUV
निसान किक्स एसयूवी के दो वर्जन मार्केट में हैं. इन दोनों एसयूवी के एक्सटीरियर डिजाइन काफी कुछ एक जैसे हैं. इसका पहला वर्जन BO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो कि रेनॉ और निसान SUVs डस्टर और कैप्चर की तरह है. वहीं दूसरा वर्जन V प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो कि उत्तरी अमेरिका, एशिया के क्षेत्रों में और कई देशों में इसके ये मॉडल बिक रहे हैं. इसका ये दूसरा वर्जन Nissan Micra और Sunny Sedan के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मॉडल हैं.
नई SUV के फीचर्स
इस नई स्टाइलिश निसान किक्स में दरवाजे, रूफ और कई सारी चीजें एक्स-फोर्स एसयूवी जैसी हैं. इस एसयूवी में कॉन्सेप्ट कार की तरह, मैटे ब्लैक बॉडी के 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. इसके फ्रंट पर ब्लैक रंग की ग्रिल से जुड़ी हुई एलईडी लगी हैं. वहीं पीछे की तरफ भी ब्लैक ट्रिम के साथ में एलईडी टेल लैम्प लगी हैं.
इस गाड़ी के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें कई फीचर्स के साथ 12.3-इंच लंबी इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी है. इसका डैशबोर्ड एक्स-फोर्स की तरह ही डबल लेयर्ड है, लेकिन क्वालिटी को मद्देनजर रखते हुए निसान एसयूवी का मेटेरियल ज्यादा बेहतर है. इसमें पैनोरैमिक सनरूफ भी दिया गया है, जो कि मित्सुबिशी एक्स-फोर्स एसयूवी में नहीं है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI