इसके अलावा नए मॉडल में कई तकनीकी खूबियां भी शुमार की गई हैं. नए मॉडल में स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही नया मल्टी-इन्फॉरमेशन  डिस्प्ले भी दिया गया है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए फेसलिफ्ट वर्जन में क्रूज कंट्रोल की भी सुविधा शामिल की गई है.

ये हैं स्विफ्ट के नए मॉडल की कुछ खासियतें--- -मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए फेसलिफ्ट मॉडल में नेक्स्ट जेनरेशन के-सीरीज 1.2 लीटर ड्युअल जेट वीवी इंजन दिया गया है. -इसके अलावा इंजन स्टार्ट-स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है. -नए मॉडल की माइलेज भी खासी अच्छी बताई जा रही है. जो कि 23.20 किमी प्रति लीटर होने का दावा है. -नए फीचर के तौर पर क्रूज कंट्रोल को शामिल किया गया है. -साथ ही मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम और की दिए गए हैं. -साथ ही सिंक ऑटो फॉल्डेबल ओआरवीएम भी ग्राहकों को लुभाएगा. -इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के जरिए पहाड़ी इलाकों पर हिल होल्ट असिस्टेंस भी शामिल की गई है. दरअसल मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में स्विफ्ट काफी लंबे वक्त से शामिल है. घरेलू ग्राहकों को ना सिर्फ ये लुभाती है बल्कि अब नए मॉडल में मिलने वाले फीचर्स ने इसकी उपयोगित और बढ़ा दी है. सबसे खास बात है गाड़ी की कीमत . तो स्विफ्ट फेसलिफ्ट के शुरुआती वर्जन एलएक्सआई की कीमत 5.73 लाख रुपये रखी गई है. वहीं गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 8.41 लाख रुपये तक रखी गई है.

बढ़ाना है कार का माइलेज, तो ड्राइविंग करते वक्त अपनाएं ये टिप्स

इस कंपनी ने शुरू किया 'शील्ड ऑफ ट्रस्ट' प्रोग्राम, बेहद सस्ती दरों पर मिलेगा कार मेंटेनेंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI