New Gen Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी कुछ ही दिनों में नई स्विफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसलिए हमें जानकारी मिली है कि इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स से लैस होगी, जिसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर और बहुत सारे अन्य फीचर्स शामिल हैं. 


बलेनो के समान होंगे फीचर्स


सबसे अहम बात यह है कि इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग और ज्यादा सुरक्षा फीचर्स दिए जा सकते हैं. इक्विपमेंट्स की लिस्ट में मामले में यह बलेनो की तरह ही है, हालांकि इसमें हेड्स अप डिस्प्ले नहीं मिलेगा, वहीं ग्लोबल स्पेक स्विफ्ट के विपरीत, इसमें स्टैण्डर्ड मैनुअल हैंडब्रेक मिलेगा. इसमें 360 डिग्री कैमरा भी मिल सकता है, जबकि आर्कमिस सराउंड साउंड सिस्टम के भी फीचर लिस्ट में शामिल होने की संभावना है, साथ ही इसमें क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा.


जल्द शुरू होगी बुकिंग


नई स्विफ्ट को 9 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी बुकिंग सभी डीलरशिप पर 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू हो गई. इस कार में नए फीचर जोड़ना इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय सभी सेगमेंट में खरीदार ज्यादा फीचर चाहते हैं.


डिजाइन और पॉवरट्रेन 


नई स्विफ्ट में इवोल्यूशनरी डिजाइन लैंग्वेज है, लेकिन यह ज्यादा स्पोर्टी दिखती है, साथ ही इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव भी मिलेंगे. पावरट्रेन के मामले में, इसमें एक नया Z सीरीज 1.2L पेट्रोल इंजन होगा जो मौजूदा यूनिट को रिप्लेस करेगा और ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा. यह इंजन एक माइल्ड हाइब्रिड यूनिट से जुड़ा होगा. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शनल AMT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. हालांकि, इसमें बलेनो की तरह CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं होगा. इसमें मिलने वाले AMT ऑटोमेटिक को मौजूदा स्विफ्ट से अलग तरीके से ट्यून किया गया है. इस कार के बारे ज्यादा डिटेल्स इसके लॉन्च होने की बाद सामने आएंगी.


यह भी पढ़ें -


7 लाख रुपये के रेंज में क्या आपके लिए बेस्ट रहेगी ये गाड़ी? पढ़ें रिव्यू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI