New Maruti Suzuki Dzire on CSD: सेना के जवानों के लिए सीएसडी (CSD) कैंटीन में फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर भी शामिल हैं. सीएसडी में जवानों से 28 फीसदी की बजाय सिर्फ 14 फीसदी GST ली जाती है, जिसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों से 28 परसेंट की बजाय 14 परसेंट GST ही ली जाती है. ऐसे में यहां से कार खरीदने पर जवानों के टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है.

सीएसडी पर मारुति न्यू डिजायर कार की शुरुआती कीमत 5 लाख 80 हजार रुपये है, जबकि इसकी शोरूम कीमत 6 लाख 84 हजार रुपये है. इस तरह दोनों की कीमतों में पूरा 1.04 लाख रुपये का अंतर है. इतना ही नहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमतों में अंतर की बात करें तो यह 1.89 लाख रुपये है. 

दोनों की कीमतों में कितना अंतर? 

मारुति डिजायर के Lxi वैरिएंट की सीएसडी कीमत 5 लाख 80 हजार रुपये है जबकि इसकी सिविल शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये है. इसके Vxi वेरिएंट की सीएसडी कीमत 6.74 लाख रुपये है जबकि शोरूम कीमत 7.84 लाख रुपये है.

इसके साथ ही Zxi वेरिएंट और Zxi प्लस वेरिएंट की कीमतें क्रमश: 7.35 लाख रुपये और 7.99 लाख रुपये है. न्यू डिजायर के Vxi AMT वेरिएंट की कीमत 7.05 लाख रुपये और Zxi AMT की सीएसडी कीमत 7.65 लाख रुपये है. इसके अलावा डिजायर के Zxi Plus AMT वेरिएंट की सीएसडी कीमत 8.30 लाख रुपये है. 

नई डिजायर में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

मारुति डिजायर नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आई है. इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

कार की शेप पहले से ज्यादा फ्लोइंग और बेहतर है. 9-इंच का टचस्क्रीन अब बड़ा है और स्टीयरिंग को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है नई डिजायर की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली यह मारुति सुजुकी की पहली कार बन गई है. 

यह भी पढ़ें:-

एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी Maruti, 2030 तक 50 फीसदी मार्केट शेयर! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI