Kia Sonet Facelift vs Tata Nexon Facelift vs Hyundai Venue: नई किआ सोनेट भारत में पेश हो चुकी है, इसलिए आज हम इसे इसके  कंप्टीटर्स के साथ एक क्विक कंपेरिजन करने वाले हैं, और हम यह जानेंगे कि इंजन ऑप्शंस के साथ-साथ फीचर्स के मामले में कौन सा सबसे बेहतर है. 

कौन सी कार है सबसे बड़ी?

किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन तीनों ही एसयूवी सब 4 मीटर सेगमेंट में आती हैं, और तीनों की लंबाई 3995 मिमी है. चौड़ाई के मामले में, नेक्सन 1804 मिमी के साथ सबसे अधिक चौड़ी है, जबकि वेन्यू 1770 मिमी और सोनेट 1790 मिमी चौड़ी है. व्हीलबेस के मामले में, नेक्सन 2498 मिमी, जबकि वेन्यू और सोनेट 2500 मिमी के साथ आती हैं. ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी के साथ नेक्सन में सबसे अधिक है, जबकि सोनेट 205 मिमी और वेन्यू 195 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है.

फीचर्स में कौन है आगे?

तीनों में सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, एयर प्यूरीफायर और अन्य कई फीचर्स समान हैं. सोनेट और नेक्सन में वेंटिलेटेड सीटें और 360 डिग्री कैमरा मिलता है, जबकि वेन्यू में पावर्ड ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट मिलता है. नेक्सन और सोनेट दोनों में 10.25 इंच का टचस्क्रीन है जबकि वेन्यू में 8 इंच का टचस्क्रीन है. नेक्सन और सोनेट में कॉन्फ़िगरेबल डिजिटल डायल भी मिलते हैं जबकि वेन्यू में सेमी डिजिटल कलस्टर है. सेफ्टी के मामले में, ADAS को वेन्यू और सोनेट के साथ पेश किया गया है, नेक्सन में यह सुविधा नहीं है. वेन्यू में 2-स्टेप रियर सीट रिक्लाइन है और सभी कारों में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग मिलते हैं.

पावरट्रेन कंपेरिजन?

नई नेक्सन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ आती है जो 6-स्पीड मैनुअल, डीसीटी और एएमटी के साथ 5-स्पीड मैनुअल के ऑप्शन में मौजूद है, साथ ही इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो एएमटी और 6-स्पीड मैनुअल के ऑप्शन में मौजूद है.

सोनेट फेसलिफ्ट 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल के साथ 1.5 लीटर डीजल और टर्बो पेट्रोल और डीजल के लिए 6-स्पीड iMT के ऑप्शन साथ उपलब्ध है. इसके टर्बो पेट्रोल में DCT ऑटोमेटिक और डीजल में टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है.

वहीं वेन्यू में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल का भी ऑप्शन मिलता है है, जबकि टर्बो पेट्रोल में 6-स्पीड मैनुअल और डीसीटी और डीजल में केवल 6-स्पीड मैनुअल का ऑप्शन मिलता है.

प्राइस कंपेरिजन

नई सोनेट फेसलिफ्ट की कीमतें सामने नहीं आई हैं लेकिन मौजूदा सोनेट की एक्स शोरूम कीमतें 7.7 लाख रुपये से 14.8 लाख रुपये के बीच हैं, नए मॉडल के साथ कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.10 लाख रुपये के बीच है, जबकि वेन्यू की एक्स शोरूम कीमत 7.8 लाख रुपये से 13.4 लाख रुपये के बीच है.

यह भी पढ़ें :- इस साल भारतीय बाजार में आईं मारुति की ये 3 नई कारें, आपने किसे दी अपने घर में जगह?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI