New Generation Mahindra Bolero: महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड नई पीढ़ी की Bolero की टेस्टिंग शुरू कर दी है और यह अब तक की सबसे बड़ी डिजाइन और तकनीकी अपडेट के साथ आने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे पहली बार 15 अगस्त 2025 को एक कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में पेश किया जा सकता है.
SPY तस्वीरों से साफ पता चलता है कि नई पीढ़ी की Mahindra Bolero अब पहले से ज्यादा मस्कुलर और Mini Defender जैसी दिखाई दे रही है. इसकी हाई शोल्डर लाइन और चौड़ा स्टांस इसे एक बेहद दमदार और रग्ड लुक देता है. हालांकि डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं, लेकिन Mahindra ने बोलेरो की क्लासिक पहचान को बरकरार रखने का प्रयास किया है. यह SUV 4 मीटर से कम लंबाई में आएगी.
फ्रंट से रियर तक नया डिजाइन
नई बोलेरो का फ्रंट एंड पूरी तरह नया डिजाइन किया गया है, जिसमें अपडेटेड ग्रिल, आधुनिक LED हेडलैम्प और नया सरफेस ट्रीटमेंट शामिल है. इसके अलावा, SUV में फ्लश टाइप डोर हैंडल दिया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है.
फ्लश टाइप डोर हैंडल
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई बोलेरो में स्वतंत्र रियर सस्पेंशन (Independent Rear Suspension) भी दिए जाने की संभावना है, जिससे इसकी राइड क्वालिटी और भी बेहतर हो जाएगी. कुल मिलाकर, यह बोलेरो अब एक ऐसी रफ एंड टफ छोटी SUV के रूप में उभर रही है जो शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में बेहतर प्रदर्शन देगी. नई बोलेरो को महिंद्रा के New Flexible Architecture (NFA) पर विकसित किया जा रहा है. यह एक मल्टी-एनर्जी सपोर्टिव प्लेटफॉर्म है जो डीजल, पेट्रोल, हाइब्रिड और फुली इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स को सपोर्ट करने में सक्षम है. यह वही प्लेटफॉर्म है जिस पर महिंद्रा भविष्य में अपनी नई ICE और EV SUVs लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे कंपनी की EV रणनीति और नेट-जीरो टारगेट को मजबूती मिलेगी.
कैसा है फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो नई बोलेरो अब केवल एक मजबूत SUV नहीं रह जाएगी, बल्कि यह टेक्नोलॉजी से भरपूर एक स्मार्ट SUV बनकर उभरेगी. इसमें पहली बार सनरूफ दिया जाएगा. इसके अलावा, ADAS (Advanced Driver Assistance System), बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार फीचर्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे. नई बोलेरो को शुरुआत में डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किए जाने की संभावना है. बाद में इसमें हाइब्रिड और पूरी तरह इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लाए जा सकते हैं. बता दें कि नई जनरेशन Mahindra Bolero को 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इसे Scorpio N के नीचे और वर्तमान बोलेरो से ऊपर पोजिशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अब बस भी उड़ेगी! देहरादून में 'एयर बस' लाने की तैयारी में नितिन गडकरी, जानें क्या है सरकार का अनोखा प्रस्ताव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI