Mahindra & Mahindra: महिंद्रा अगले 2-3 वर्षों में बाजार में 5 नई कारों की घोषणा के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर ध्यान दे रही है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में के लिए 10,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की है. हालांकि, महिंद्रा अपने ICE (पेट्रोल-डीजल गाड़ियां) व्हीकल्स पोर्टफोलियो में भी साथ ही साथ सुधार करना जारी रखेगी. जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा बोलेरो को पहले से ही तैयार किया जा रहा है, जो एक नए U171 आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी.


कंपनी ने किया है बड़ा निवेश 


एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिंद्रा इस नए U171 प्लेटफॉर्म पर आने वाले दशक में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट कर सकती है. नए U171 ICE प्लेटफॉर्म पर कई आने वाली एसयूवी और पिकअप ट्रक जैसी गाड़ियां तैयार की जा सकती हैं. उम्मीद है कि महिंद्रा इस नए प्लेटफॉर्म पर 3 एसयूवी को बाजार में पेश कर सकती है. ये 3 मॉडल कंपनी की सालाना बिक्री में लगभग 1.5 लाख यूनिट्स की हिस्सेदारी रख सकते हैं.


कब होगी लॉन्च


इस प्लेटफ़ॉर्म पर किया जाने वाला पहला मॉडल नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा बोलेरो हो सकती है, जिसके 2026-27 में बाजार में लांच होने की संभावना है. नई बोलेरो के साथ कंपनी का लक्ष्य छोटे शहरों और कस्बों में अपनी बिक्री को और मजबूत करना है. जबकि मौजूदा XUV700, थार और स्कॉर्पियो की शहरी इलाकों में भारी डिमांड है.


बोलेरो की है भारी डिमांड


रूरल और सेमी-अर्बन बाजारों में कंपनी की बिक्री में बोलेरो का एक बड़ा योगदान रहा है. काफी लंबे समय से बाजार में उपलब्ध इस एसयूवी की अभी भी खूब बिक्री होती है, खासकर भारत के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में इसकी ज्यादा डिमांड है. महिंद्रा वर्तमान में प्रति माह बोलेरो की लगभग 8000 से 9000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है, और यह कंपनी की कुल बिक्री का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा है. बोलेरो पिकअप ट्रक भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए महत्वपूर्ण बिक्री हासिल करने में सफल हो रहा है, क्योंकि पिकअप ट्रक सेगमेंट में कंपनी की 60% से अधिक हिस्सेदारी है.


महिंद्रा लाने वाली है कई नई कारें 


महिंद्रा एंड महिंद्रा 2024 की पहली तिमाही में XUV300 फेसलिफ्ट के लॉन्च के लिए भी तैयारी कर रही है, इसके बाद कंपनी 5-डोर महिंद्रा थार को भी 2024 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. इसके अलावा कंपनी अपना पहला बॉर्न-इलेक्ट्रिक मॉडल, XUV.e8 भी दिसंबर 2024 में लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें :- 2024 में अपनी तीन SUVs को अपडेट करेगी हुंडई, जानिए क्या होंगे बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI