Ford ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Bronco EV को लॉन्च कर दिया है. ये गाड़ी सिर्फ एक इलेक्ट्रिक SUV नहीं, बल्कि एक ऐसी कार है जो एक बार फुल चार्ज पर दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय कर सकती है. यह SUV उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है जो लॉन्ग ट्रैवल और ऑफ-रोडिंग दोनों को पसंद करते हैं.

दरअसल, इसका डिजाइन पुराने क्लासिक Bronco मॉडल से लिया गया है, लेकिन इसे अब एक मॉडर्न और दमदार लुक दिया गया है. यह SUV पहले से बड़ी है, जिसकी लंबाई 5,025 मिमी, चौड़ाई 1,960 मिमी, ऊंचाई 1,815 मिमी और व्हीलबेस 2,950 मिमी है. SUV के लुक को और भी मजबूत बनाने के लिए इसमें स्क्वायर बॉडी डिजाइन, टेलगेट पर स्पेयर व्हील, और लोअर क्लैडिंग जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे एक मस्कुलर और टफ लुक देते हैं.

कैसे हैं फीचर्स?

  • फोर्ड ने अभी इसके सारे फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance System) और LiDAR सेंसर जैसे मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. ये तकनीकें ड्राइविंग को और सुरक्षित और आसान बनाएंगी.

Bronco EV को दो वर्जन में किया गया है लॉन्च 

  • ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन में BYD की 105.4 kWh बैटरी लगी है, जो फुल चार्ज पर लगभग 650 किमी की रेंज देती है. इसका मतलब है कि आप इसे एक बार चार्ज करके दिल्ली से मुंबई तक जा सकते हैं. वहीं, प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन में 43.7 kWh की बैटरी और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का कॉम्बिनेशन है, जिससे इसकी कुल रेंज करीब 1,220 किमी हो जाती है. यह वर्जन लंबी यात्राओं और ऑफ-रोड एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेहतर है.

भारत में कब आएगी Ford Bronco?

  • Ford Bronco EV को अभी चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है और वहीं इसकी बिक्री शुरू होगी. भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी लंबी रेंज, शानदार लुक और एडवांस फीचर्स को देखते हुए यह SUV भारतीय ग्राहकों को भी काफी पसंद आ सकती है.

ये भी पढ़ें:-

कितने रुपये में बुक हो जाएगी Tesla की इलेक्ट्रिक कार? जानें फीचर्स और बुकिंग प्रोसेस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI