Maruti Alto K10 CNG: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हालिया लॉन्च ऑल्टो के 10 को S-CNG वर्जन में बाजार में उतार दिया है. यह कार VXI वैरिएंट में लांच की गई है. इस कार की कीमत ₹5,94,500 (एक्स शोरूम) है. नई ऑल्टो के10 के एस-सीएनजी वर्जन एक के-सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सीएनजी मोड पर 5300RPM पर 41.7kW की मैक्सिमम पावर और 3400 RPM पर 82.1Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. यह कार सीएनजी पर 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है. 


कंपनी ने क्या कहा?


मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी के लॉन्च के मौके पर बताया कि मारूति ने 10 लाख से ज्यादा कारों की रिटेल सेल की है. नई ऑल्टो K10 CNG से प्रदूषण को कम करने में बहुत सहायता मिलेगी. 


कैसे हैं फीचर्स?


इस कार में पेट्रोल वेरिएंट के जैसे ही AUX और USB पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रूफ एंटीना, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, मैनुअल एडजस्टेबल विंग मिरर, 2 स्पीकर और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


कितनी है कीमत?


2022 मारुति ऑल्टो K10, Std, LXi, VXi और VXi+ जैसे चार मैनुअल और दो एएमटी वेरिएंट में आती है. इन वेरिएंट्स की कीमत Std के लिए 3.99 लाख रुपये, LXi के लिए 4.82 लाख रुपये, VXi के लिए 5.00 लाख रुपये और VXi+ के लिए 5.34 लाख रुपये है. जबकि इसके VXi AMT वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये है, साथ इसके टॉप मॉडल VXi+ AMT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है और अब नए VXi CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,94,500 रुपये है.


कंपनी का 13 वां CNG मॉडल


नई ऑल्टो के10 सीएनजी को मिलाकर मारूति के पास देश में सबसे ज्यादा 13 एस-सीएनजी मॉडल उपलब्ध हैं. इससे पहले Ertiga, Baleno, XL6, Alto 800, Swift, Dzire, Alto K10, S-Presso, Tour S, WagonR, Eeco, Celerio, Super Carry मौजूद हैं.


इस कार से होगी टक्कर


Alto K10 CNG को टाटा टिआगो सीएनजी कार बाजार में टक्कर देगी. इस कार में एक 1199 सीसी का इंजन मिलता है, जो 6000 rpm पर 72bhp की पॉवर और 3500 rpm पर 95 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन का एक ही विकल्प मिलता है. यह कार सीएनजी पर 26.49 km/kg का माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- सीएनजी किट के साथ आती हैं ये बड़ी कारें, मिलता है जबरदस्त माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI