भारतीय बाजार में लग्जरी वाहनों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नई लग्जरी कारें लॉन्च कर रही हैं. यहां हम BMW 2 Series Gran Coupe के फीचर्स और इंजन के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही बताएंगे कि कार को पहले से ज्यादा किन फीचर्स से लैस किया गया है.

BMW 2 Series Gran Coupe के फीचर्स और पावर

  • BMW की ये नई कार अभी भी फ्रंट-व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन इस बार डिजाइन काफी बेहतर है.
  • गाड़ी के डाइमेंशन्स की बात की जाए तो अभी इस कार की लंबाई 4,546 मिमी हो गई है, जोकि पहली सीरीज से ज्यादा है. इसके अलावा इसकी चौड़ाई 1800 मिमी है और ऊंचाई 1445 मिमी है. डिजाइन मॉडर्न होने के साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है.
  • गाड़ी की ड्राइविंग पोजीशन शानदार है और टचस्क्रीन भी अच्छी है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सभी कंट्रोल वहां पर रखे गए हैं. स्पोर्ट्स सीटें आरामदायक होने के साथ ही रियर लेगरूम भी काफी बेहतर है.
  • गाड़ी में हेड-अप डिस्प्ले, ADAS, इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, ऑगमेंटेड नेविगेशन, डिजिटल की, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कई सारे अच्छे फीचर्स शामिल किए गए हैं. गाड़ी को ड्राइव करने के बाद इसकी राइड क्वालिटी के बारे में पता चलता है. इसका बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीड ब्रेकर को भी बेहतर बनाती है, जोकि हमारी सड़कों के लिए प्लस प्वॉइंट है.
  • BMW की ये गाड़ी 218 पेट्रोल 3 सिलेंडर टर्बो यूनिट के साथ 156hp और 230Nm के साथ 7-स्पीड डबल क्लच ऑटो के साथ मौजूद है. तीन सिलेंडर वाली फ्रंट व्हील ड्राइव BMW का इंजन काफी दमदार है. इसकी एफिशिएंसी 10/12 kmpl पर काफी अच्छी है.
  • फाइनली कहा जा सकता है कि BMW 2 Series Gran Coupe पहले से ज्यादा बेहतर और अच्छी लग्जरी कार है. इसका लुक, क्वालिटी, बेहतर राइडर, ग्राउंड क्लीयरेंस और हैंडलिंग अच्छा है, वहीं दूसरी ओर गाड़ी में ज्यादा फिजिकल बटन नहीं दिए गए हैं और अभी भी रियर सीट पर स्पेस की कमी नजर आती है. 

यह भी पढ़ें:-

Tata से लेकर Mahindra तक, किस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें बिक्री में सबसे आगे? जानें डिटेल्स 

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI