अगर आप एक ऐसी स्पोर्टी कार चाहते हैं जो भीड़ से अलग दिखे, तो Suzuki Swift Sport Final Edition आपके लिए बेहतर विकल्प है. दरअसल, इसे हाल ही में मलेशिया में नाजा ईस्टर्न मोटर्स (Naza Eastern Motors) ने लॉन्च किया है, जो सुजुकी कारों का एक्सक्लूसिव इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर है. यह एडिशन कीमत और फीचर्स के मामले में स्टैंडर्ड स्विफ्ट स्पोर्ट और सिल्वर एडिशन के बीच रखा गया है. इसकी कीमत RM137,900 (करीब 29 लाख रुपये) है. आइए विस्तार से जानते हैं.
बेहतर डिजाइन और स्पेशल टच
- स्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन को पूरी तरह से CBU (Completely Built Unit) के रूप में इंपोर्ट किया गया है. इसका बेस कलर Pearl Super Black है, जिस पर गोल्डन फिनिश डेकल्स बोनट और डोर पर दिए गए हैं. रियर डोर पर लिखा हुआ Sport इसे और डायनामिक बनाता है. इसके अलावा इसमें Malaysia Final Edition 68 Swift Sport बैज भी दिया गया है, कार्बन-फाइबर टच फ्रंट ग्रिल, बंपर्स और साइड्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. इंटीरियर में फोर्ज्ड कार्बन फिनिश, रेड स्टिचिंग वाली सीट्स और 10-इंच का Soundstream Audio टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है.
इंजन और परफॉर्मेंस
- फाइनल एडिशन में वही K14C 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो स्टैंडर्ड स्विफ्ट स्पोर्ट में मौजूद है. यह इंजन 140hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. कार सिर्फ 8 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 205 km/h है. यानी परफॉर्मेंस वही है, लेकिन लुक और प्रीमियम एक्सपीरियंस को और खास बनाया गया है.
स्टैंडर्ड फीचर्स
- इस एडिशन में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ऑटो फोल्डिंग ORVMs, 16-इंच अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, Android Auto, Apple CarPlay, 6 एयरबैग्स, ABS+EBA, ESP और ISOFIX की सुविधा भी है. बता दें कि सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट फाइनल एडिशन की कीमत RM137,900 (करीब 29 लाख रुपये) है. ये कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 1.65 लाख रुपये ज्यादा है और सिल्वर एडिशन से थोड़ी कम है.
ये भी पढ़ें: गजब! सिर्फ 135 मिनट के अंदर Mahindra की इस EV की सारी यूनिट्स हुईं सोल्ड आउट, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI