देश के मशहूर इन्वेस्टर और Motilal Oswal Group के को-फाउंडर मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी नई पसंदीदा गाड़ी महिंद्रा SUV की फोटो शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा को भी टैग किया और लिखा, "अब कोई विदेशी लग्जरी नहीं, अब मैं पूरी तरह देसी हूं!"
‘वोकल फॉर लोकल’ को मिला बड़ा समर्थन
- दरअसल, मोतीलाल ओसवाल का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के समर्थन में देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने हाल ही में लोगों से अपील की थी कि भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और विदेशी वस्तुओं की निर्भरता को कम करें. देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना तभी संभव होगा जब लोग अपने रोजमर्रा के फैसलों में देसी विकल्पों को प्राथमिकता देंगे.
टाटा सफारी से की शुरुआत
- जनवरी 2025 में मोतीलाल ओसवाल ने पहली बार अपने स्वदेशी सोच की झलक दिखाई थी, जब उन्होंने टाटा सफारी के साथ एक फोटो पोस्ट की थी. उन्होंने तब कहा था कि वह भारतीय ब्रांड्स में विश्वास रखते हैं. अब, महिंद्रा SUV के साथ उन्होंने अपने वादे को निभाया है. उनका मानना है कि भारत अब विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स बनाने में सक्षम हैं और हमें अपने देश की इंजीनियरिंग और इनोवेशन पर गर्व होना चाहिए.
- महिंद्रा SUV को मोतीलाल ओसवाल ने केवल स्टाइल और लग्जरी के कारण नहीं चुना, बल्कि इस चुनाव के पीछे उनका ‘मेक-इन-इंडिया’ विजन और भारतीय इंजीनियरिंग पर विश्वास भी शामिल है. उनका मानना है कि आज के दौर में भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रांड्स किसी भी विदेशी ब्रांड से कम नहीं हैं.
- इस फेस्टिव सीजन में Maruti, Tata, Hyundai और Mahindra जैसी बड़ी ऑटो कंपनियां अपनी नई SUVs लॉन्च करने वाली हैं. इन गाड़ियों की सबसे खास बात यह है कि ज्यादातर मॉडल भारत में ही डिजाइन और तैयार किए गए हैं. अब देसी ब्रांड्स न सिर्फ अच्छी क्वालिटी, बल्कि सही कीमत और लोकल सर्विस के जरिए बाजार में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसी वजह से अब देशभर के लोग विदेशी गाड़ियों की जगह भारतीय ब्रांड्स को ज्यादा पसंद करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई नई Toyota Land Cruiser LC300 GR Sport, यहां जानें लग्जरी कार का पूरा रिव्यू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI