दुनिया में जब भी लग्जरी कारों की बात की जाती है, तो सबसे ऊपर रोल्स-रॉयस कंपनी का नाम आता है. इस कंपनी की कारें बेहद लग्जरी होती हैं, जिनकी कीमत भी बेहद ज्यादा होती है. क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे महंगी रोल्स-रॉयस किसके पास है? आइए जानते हैं.
किसके पास है सबसे महंगी रोल्स-रॉयस?
भारत में सबसे महंगी रोल्स-रॉयस बिजनेसमैन योहान पूनावाला के पास है, जोकि रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB है. इस रोल्स रॉयस को खासतौर पर कस्टमाइज कराया गया है. इसे बोहेमियन रेड के कस्टम और बेहद खूबसूरत कलर में तैयार किया गया है. गाड़ी में इल्यूमिनेटेड फ्रंट ग्रिल, सॉलिड गोल्ड स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी, और रियर क्वार्टर पैनल मिलता है. योहान पूनावाला के पास रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB है, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है.
Rolls Royce Phantom Series VIII EWB
अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि भारत की सबसे महंगी कारों की बात की जाए और अंबानी परिवार इसमे शामिल न हो. भारत में दूसरी महंगी कार Rolls Royce Phantom Series VIII EWB है, जिसकी ऑन रोड कीमत 13 करोड़ 50 हजार रुपये है. योहान पूनावाला से पहले नीता अंबानी की ये रोल्स-रॉयस सबसे महंगी थी.
नीता अंबानी की रोल्स-रॉयस के पावरट्रेन की बात की जाए तो कार को पावर देने के लिए 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगाया गया है जोकि मैक्सिमम 563bhp और 900nm उत्पन्न करता है. यह गाड़ी 0-100 किमी/घंटे सिर्फ 5.4 सेकंड में पहुंच सकती है.
Rolls Royce Ghost Black Badge
तीसरी कार Rolls Royce Ghost Black Badge है, जिसकी कीमत 12 करोड़ 25 हजार रुपये है. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के पास यह कार मौजूद है. रॉल्स-रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट में 6.75-लीटर V12 इंजन मिलेगा, जो स्टैंडर्ड कार से लगभग 29hp पावर और 50Nm टॉर्क ज्यादा जनरेट करता है.
ब्लैक बैज घोस्ट का इंजन कुल 600 PS पावर और 900 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें ZF 8-स्पीड गियरबॉक्स होगा. कार की टॉप स्पीड 250km प्रति घंटा है. यह 4.6 सेकंड 0 से 100km/h की स्पीड हासिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें:-
कितनी सैलरी होने पर मिल जाएगी Maruti की ये सस्ती कार? जान लीजिए EMI का पूरा हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI