भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लग्जरी कारों की दीवानगी देखने को मिलती है. कई ऐसी कारें भी हैं, जो सिर्फ चार पहियों वाला एक वाहन नहीं बल्कि करोड़ों लोगों का एक सपना होती हैं. कीमत बेहद ज्यादा होने के चलते एक आम आदमी के लिए ये गाड़ियां खरीदना मुश्किल हो जाता है, लेकिन सभी को दुनिया की महंगी कारों के बारे में जानने में दिलचस्पी रहती है. आइए जानते हैं कि दुनिया की 5 सबसे महंगी कारें कौन-सी हैं? 

Rolls Royce La Rose Noire Droptail

पहली कार Rolls Royce La Rose Noire Droptail है, जिसकी कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये है. यह कार काफी एक्सक्लूसिव है, जिसे खासतौर पर कस्टमाइज कराया गया है. इसका डिजाइन, रंग और इंटीरियर पूरी तरह से कस्टमाइज्ड होते हैं और इसका डिजाइन ब्लैक बैकारेट रोज नामक फूल से प्रेरित माना जाता है. 

Rolls-Royce Boat Tail

दूसरी कार Rolls-Royce Boat Tail है, जिसकी कीमत 230 करोड़ है. इसका डिजाइन एक यॉट से इंस्पायर्ड है, जिसमें लकड़ी की फिनिश, कस्टम डाइनिंग सेट और छाता स्टोरेज जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं. यह कार बेहद अमीर और एक्सक्लूसिव कस्टमर्स के लिए बनाई जाती है.

Bugatti La Voiture Noire

150 करोड़ की इस कार को Bugatti ने खास तौर पर हाइपर-लग्जरी सेगमेंट के लिए तैयार किया है. इसमें 8.0L W16 क्वाड-टर्बो इंजन लगा है जो 1500 हॉर्सपावर से ज्यादा पावर देता है. इसका ब्लैक स्टील बॉडी और आर्टिस्टिक डिजाइन इसे बेहद यूनिक बनाता है.

Pagani Zonda HP Barchetta

Pagani Zonda HP Barchetta लगभग 145 करोड़ की इस कार को सिर्फ 3 यूनिट में बनाया गया है. इसमें ओपन-टॉप बॉडी और पीछे की तरफ व्हील कवर्स दिए गए हैं. Pagani की यह कार अपनी खास स्टाइलिंग और सीमित संख्या के कारण कलेक्टर्स के बीच बेहद पॉपुलर है.

Bugatti Centodieci 

75 करोड़ की यह कार Bugatti के EB110 को ट्रिब्यूट करती है और इसे मात्र 10 यूनिट्स में बनाया गया है. यह हाइपरकार 1600 hp पावर देती है और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 2.4 सेकंड में पकड़ सकती है.

यह भी पढ़ें:- 

Most Expensive EV: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे महंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें, कीमत उड़ा देगी होश 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI