Most Expensive Cars: ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस ने हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी कार लॉन्च की है, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सुनकर आप हैरान रह गए होंगे, लेकिन दुनिया में इसके अलावा भी कई ऐसी कारें हैं, जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आज आपको कुछ ऐसे ही कारों के बारे में बता रहे हैं.
Rolls Royce Boat Tail रॉल्स रॉयस की यह कार इस वक्त दुनिया की सबसे महंगी कार है. हाल ही में लॉन्च हुई इस कार की कीमत 28 मिलियन डॉलर (200 करोड़ रुपये) है. यह सुपर लग्जरी कार 19 फीट लंबी है और यह 4 सीटर है. इसकी डिजाइन बेहद शानदार है. इस वक्त दुनियाभर में यह कार सुर्खियां बटोर रही है.
Bugatti La Voiture Noireबुगाटी की इस कार की कीमत करीब 19 मिलियन डॉलर (146 करोड़ रुपए) है. इस सुपर लग्जरी कार में 1500 हॉर्सपावर का बेहद दमदार इंजन लगा हुआ है. इस कार की डिजाइन और इंटीरियर बेहद आकर्षक है.
Pagani Zonda HP Barchetta इस वक्त यह कार दुनिया की तीसरी सबसे महंगी कार मानी जा रही है. इस कार की कीमत करीब 125 करोड़ रुपये है. दुनिया भर में हर साल इस कार की गिनी चुनी यूनिट बनाई जाती हैं, क्योंकि इसे बेहद अमीर लोग की खरीद सकते हैं.
Rolls Royce Sweptailरॉल्स रॉयस कंपनी अपनी सुपर लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. इसकी Sweptail कार की कीमत करीब 95 करोड़ रुपये है. इस कार को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यह कार दुनिया में कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही है. रफ्तार के मामले में यह कार लाजवाब है.
यह भी पढ़ेंः 60 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये Electric Scooter, जानिए फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI