Panormic Sunroof Feature SUVs Under 15 Lakh Rupees: इंडियन मार्केट में सनरूफ वाली कारों का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. पहले सिर्फ लग्जरी कारों में ही ये फीचर्स मिलता था, लेकिन अब पैनोरमिक सनरूफ फीचर एंट्री-लेवल एसयूवी में भी दिया जा रहा है. अगर आप भी पैनोरमिक सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में आपके लिए कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. इन गाड़ियों की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है.
Kia Syros
आपके लिए इंडियन मार्केट में पहला ऑप्शन किआ साइरोस है. किआ की ये एसयूवी हाल ही में लॉन्च हुई है, जिसने SUV सेगमेंट में धूम मचा दी है. ये एसयूवी 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है, लेकिन पैनोरमिक सनरूफ फीचर सिर्फ HTK Plus वैरिएंट में मिलता है. इस पैनोरमिक सनरूफ की कीमत 11 लाख 50 हजार रुपये है.
Tata Curvv
दूसरी कार टाटा कर्व एसयूवी है, जोकि स्टाइलिश कूपे डिजाइन और शानदार फीचर्स के चलते खूब पंसद की जाती है. पैनोरमिक सनरूफ वाली ये एसयूवी 11 लाख 87 हजार रुपये में आती है.
MG Astor
तीसरी कार एमजी एस्टर है, जिसे हाल ही में अपडेट किया गया है. एमजी एस्टर का शाइन वेरिएंट 12 लाख 48 हजार रुपये में आता है, जिसके साथ आपको पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलता है.
Mahindra XUV 3XO
लिस्ट में चौथा नंबर महिंद्रा XUV 3XO का है, जोकि एक शानदार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. महिंद्रा की इस कार में पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया गया है. इस कार की कीमत 12 लाख 57 हजार रुपये है.
Hyundai Creta
पांचवां और आखिरी नाम हुंडई क्रेटा का है, जिसे हम इंडियन मार्केट में बेस्ट सेलिंग एसयूवी के तौर पर ले सकते हैं. इसके अपडेट वर्जन में नया पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलता है. हुंडई केटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12 लाख 97 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें:-
80 हजार रुपये की रेंज में बेहतर माइलेज देने वाले स्कूटर, 1 लीटर पेट्रोल में चलेंगे कितने किलोमीटर?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI