Air Pollution in Delhi: इन दिनों सनरूफ जैसी फैंसी कार फीचर्स से लैस गाड़ियों के मुकाबले, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली कारें ज्यादा जरुरी हैं. दिल्ली में छाई धुंध के बीच, कार खरीदारों के दिमाग में एयर प्यूरिफायर से लैस कार का नाम सबसे ऊपर होना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां एयर प्यूरीफायर वाली सबसे बेस्ट किफायती बजट वाली कारों की जानकारी देने जा रहे हैं.
एयर प्यूरीफायर में एक HEPA फ़िल्टर होता है, जो पॉल्युशन में मौजूद धूल के कणों को फ़िल्टर करता है. जिसके चलते मौजूदा हालात में ये दिल्ली जैसे शहरों के लिए बड़े काम का फीचर है.
छोटी एसयूवी
कम बजट वालीं माइक्रो एसयूवी में एक्स्ट्रा पैकेज के रूप में एक एयर प्यूरीफायर की पेशकश की जा रही है. नई एक्सटर में एक्सेसरीज के हिस्से के रूप में एयर प्यूरीफायर दिया गया है, जबकि किगर और मैग्नाइट में पैक के हिस्से के रूप में एयर प्यूरीफायर की पेशकाश की जाती है. वहीं टाटा पंच में एक्सेसरीज के तौर पर, एयर प्यूरीफायर भी मिलता है. लेकिन अगर हम बड़ी एसयूवी की बात करें तो, इनमें प्यूरीफायर इन-बिल्ट रूप में मिलता है. जिसमें एक एक्यूआई डिस्प्ले भी है, जोकि हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट में मौजूद है. जबकि अब नई टाटा नेक्सन में भी इसकी पेशकश की गयी है.
सेडान
वहीं सेडान कार की बात करें तो, हुंडई की सेडान कार वर्ना में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर मौजूद है. जबकि स्कोडा स्लाविया में ऑप्शन के तौर पर एयर प्यूरीफायर दिया गया है. जबकि नई होंडा सिटी के केबिन में एंटी वायरस एयर फिल्टर मौजूद है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI