ऑटो कंपनी MG Motors इंडिया ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैटरियों की रीसाइक्लिंग के लिए एटेरो के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी के मुताबिक इस पार्टनरशिप का मकसद वाहन कंपनियों की JS ईवी यूनिट्स में यूज होने वाली एलआई-आयन बैटरियों की मियाद खत्म होने के बाद उनका री-यूज और रीसाइक्लिंग करना है. नोएडा की कंपनी एटेरो देश की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक एसेट मैनेजमेंट कंपनी और क्लीन टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर है. यह बैटरी के लास्ट यूज का प्रबंधन करती है.

ये है मकसदMG Motors इंडिया के प्रेसीडेंट और डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा, "हम इलेक्ट्रॉनिक वाहन क्षेत्र में अपने ईकोसिस्टम का लगातार विस्तार कर रहे हैं. एटेरो के साथ पार्टनरशिप से हमारे कस्टमर्स को बैटरी की मियाद खत्म होने के बाद उसके इस्तेमाल को लेकर अधिक भरोसा मिल सकेगा. इस कदम से एक जिम्मेदार रीसाइक्लिंग में मदद मिलेगी. साथ ही इससे जेएस ईवी यूजर्स का कॉर्बन उत्सर्जन भी कम हो सकेगा."

महज 8 सेंकेंड में पकड़ती है 100 की स्पीडMG Motors भारतीय बाजार में हेक्टर और ग्लॉस्टर जैसी गाड़ियां बेचती है. साथ ही यह जेडएस ईवी की बिक्री भी करती है, जो 8.5 सेकेंड से कम समय में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है. MG ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV लॉन्च की, जिसके Excite वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम में 20.88 लाख रुपये तय की गई है. वहीं कार के Exclusive वेरिएंट की कीमत 23,58,000 रुपये है. 

ये भी पढ़ें

इन कंपनियों के बाद BMW ने भी बढ़ाई वारंटी और फ्री सर्विस की मियाद, जानें क्या है डेडलाइन

हैचबैक की कीमत में खरीदें दमदार SUV कार, शानदार स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे आकर्षक फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI