MG Cars Hike From 1 July 2025: अगर आप MG की कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम आने वाली है. दरअसल, एमजी मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि 1 जुलाई 2025 से कंपनी की कारों की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है. इसका मतलब यह है कि कंपनी अगले हफ्ते से सभी प्रमुख कारों को महंगा करने जा रही है. आइए जानते हैं कि कंपनी अपनी कारों की कीमतों में कितने फीसदी बढ़ोतरी करने जा रही है.
कंपनी का कहना है कि कीमतों में औसतन 1.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी. यह बढ़ोतरी सभी मॉडल और उनके वैरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. जैसे अगर किसी गाड़ी की कीमत 15 लाख रुपये तो इसमें 22 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
क्या है कीमत बढ़ने के पीछे का कारण
कंपनी के मुताबिक, कीमत बढ़ने के पीछे दो प्रमुख कारण बताए हैं. इसमें पहला कारण इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी होना है. क्योंकि मटीरियल्स, पार्ट्स और मैन्युफैक्चरिंग की लागत में इजाफा हुआ है.
कंपनी ने अभी तक किसी खास मॉडल का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन यह साफ कहा गया है कि ज्यादातर एमजी मॉडल्स पर यह कीमतें लागू होंगी. इसमें MG Astor, Hector, हेक्टर प्लस, ZS EV और Gloster जैसे पॉपुलर मॉडल्स शामिल हो सकते हैं.
अभी खरीदना होगा समझदारी भरा फैसला
ऐसे में अगर आप एमजी की कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि 1 जुलाई से पहले गाड़ी की बुकिंग कर लीजिए, यह आपके लिए समझदार भरा फैसला हो सकता है. एमजी अकेली ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया हो, इससे पहले मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कंपनियां भी साल 2025 में दो बार की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:-
3,000 कारों के साथ समुद्र में समा गया जहाज, जानिए कैसे हुआ ये बड़ा हादसा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI