MG India: SAIC मोटर और JSG ग्रौ ने हाल ही में एक ज्वाइंट वेंचर में एंट्री किया है. JSW ग्रुप की भारतीय ज्वाइंट वेंचर उद्यम के संचालन में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. SAIC, भारतीय ग्राहकों पर अनब्रेकबल फोकस के साथ एक्स्ट्राआर्डिनरी मोबिलिटी सॉल्यूशन देने के लिए ज्वाइंट वेंचर को एडवांस तकनीक और प्रोडक्शन का काम करेगा. विकास में तेजी लाने के लिए, SAIC का ओनर ब्रिटिश ब्रांड MG मोटर इंडिया अगले कुछ सालों में भारतीय बाजार में 7 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. कुछ दिन पहले, डीलरों के एक ग्रुप को शंघाई में SAIC के मुख्यालय में आमंत्रित किया गया था. कंपनी ने डीलरों के सामने मॉडलों की एक सीरीज पेश की, और उनमें से कुछ को अगले 24 महीनों में भारत में पेश किया जाएगा. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एमजी मोटर के पास "भारतीय बाजार के लिए एक लंबी योजना है और वह कई नए मॉडल्स के साथ अलग-अलग सेगमेंट में विस्तार करना चाह रही है."


जल्द अपडेट होगा भारत में एमजी का पोर्टफोलियो


एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एमजी मोटर इंडिया भारत में आईसीई मॉडल के साथ प्लग-इन हाइब्रिड और ईवी पर ध्यान केंद्रित करेगी. ग्लोस्टर सहित सभी एमजी मॉडल अगले 1-2 सालों में अपडेट किए जाएंगे. 2023 ऑटो एक्सपो में, कंपनी ने अपने ग्लोबल लाइन-अप में ईवी और हाइब्रिड मॉडल की एक लंबी रेंज पेश की थी. इस लाइन-अप में ईएचएस, एक प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी, मीफा 9 इलेक्ट्रिक एमपीवी, एमजी4, एमजी5 और अन्य शामिल हैं. 


एमजी बढ़ाएगी नए डीलरशिप 


एमजी मोटर अपने डीलर नेटवर्क को बेहतर बनाने पर काम कर रही है. 158 शहरों में 330 टचप्वाइंट के साथ एमजी का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक 270 शहरों में अपने डीलर टचप्वाइंट को 400 तक बढ़ाना है. SAIC ने भारत में लगभग 5000 करोड़ का निवेश किया है और इतनी ही राशि का अभी और निवेश किया जाएगा. हालांकि, भारत और चीन के बीच सीमा तनाव के कारण यह प्रस्ताव 2020 से लंबित है.


कंपनी लाएगी कई नए मॉडल्स


एमजी मोटर इंडिया, भारतीय बाजार में एमजी4 इलेक्ट्रिक हैचबैक और एमजी5 इलेक्ट्रिक एस्टेट लॉन्च कर सकती है. इसमें बाओजुन येप इलेक्ट्रिक एसयूवी का री-बैज वर्जन पेश किए जाने की संभावना है. एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में भारत में येप के डिजाइन का पेटेंट कराया है. इसे ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है, जो कॉमेट ईवी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. बाओजुन येप की लंबाई 3,381 मिमी, चौड़ाई 1,685 मिमी और ऊंचाई 1,721 मिमी है, व्हीलबेस 2,110 मिमी है. यह 28.1kWh लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी और 68hp इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. इसमें प्रति चार्ज 303 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है.


यह भी पढ़ें :- जल्द आने वाला है मारुति स्विफ्ट का स्पोर्टियर वर्जन, जानें क्या होगी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI