MG Motors: अगर आप इस त्योहार अपनी मनपसंद कार खरीदने से चूक गए हैं तो अभी मौका खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि कुछ कार निर्माता कंपनियां त्योहारी छूट और ऑफ़र को आगे भी जारी रखेंगी. इनमें एमजी मोटर इंडिया भी शामिल है. कंपनी भारत में एस्टर, जेडएस ईवी, हेक्टर, ग्लोस्टर और कॉमेट ईवी सहित लगभग अपनी पूरी लाइनअप पर छूट दे रही है.

एमजी हेक्टर, ग्लॉस्टर पर छूट

एमजी अपनी प्रमुख एसयूवी ग्लॉस्टर के सभी वेरिएंट्स को 1.35 लाख रुपये तक के कंज्यूमर ऑफर डिस्काउंट के साथ बेच रही है. जिसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. 

जबकि 5-सीट एसयूवी हेक्टर और उसके 3-रो वेरिएंट हेक्टर प्लस सहित हेक्टर रेंज के सभी वेरिएंट पर ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा, ग्राहक 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही एंट्री-लेवल स्टाइल मैनुअल वेरिएंट पर भी ₹25,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है. 

एमजी एस्टर पर छूट

एस्टर की खरीद पर 2.10 लाख रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पांच ट्रिम्स- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी में पेश किया गया है. सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, एस्टर रेंज पर 25,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक के कंज्यूमर ऑफर दिया जा रहा है, जो कि वेरिएंट पर निर्भर करता है.

एमजी जेडएस ईवी, कॉमेट ईवी पर छूट

एमजी अपने ईवी लाइनअप के लिए भी कुछ ऑफर्स की पेशकश कर रही है. ZS EV के सभी वेरिएंट्स को 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा एक खास एनिवर्सरी कीमत की पेशकश की जा रही है. साथ ही इसमें 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, ZS EV का एक्साइट वेरिएंट 50,000 रुपये के कंज्यूमर ऑफर भी उपलब्ध है.

कॉमेट ईवी के लिए एमजी 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. इसके अतिरिक्त, जिन राज्यों में ईवी के लिए आरटीओ शुल्क लागू हैं, वहां इससे छूट मिलेगी और जिन राज्यों में आरटीओ शुल्क पहले ही माफ कर दिया गया है, वहां ZS EV के खरीदार सिर्फ 1 रुपये में बीमा का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट, जानिए डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI