पॉपुलर ऑटो कंपनी MG मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग मिड साइज SUV में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) फीचर्स के लिए डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर जियो (Jio) इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. एमजी मोटर हेक्टर और जेडएस ईवी जैसे मॉडल बेचती है और उसके आने वाले मॉडल में जियो के आईओटी सॉल्यूशंस वाले आईटी सिस्टम इनेबल होंगे. एमजी मोटर्स की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी की इस साल की अंतिम तिमाही में भारतीय ऑटो मार्केट में एंट्री हो सकती है. हालांक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.


'ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे टेक्नोलॉजी'
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमजी की अपकमिंग मिड साइज SUV के कस्टमर्स को न केवल महानगरों में बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी के साथ ही जियो की व्यापक इंटरनेट पहुंच से फायदा मिलेगा. एमजी मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और सॉफ्टवेयर से चलने वाले डिवाइस का महत्व बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जियो के साथ साझेदारी इसी दिशा में एक मजबूत कदम है.


'बनाया नया ईकोसिस्टम'
वहीं जियो के डायरेक्‍टर और प्रेसिडेंट किरन थॉमस ने अपने बयान में कहा कि जियो ने भारतीय ग्राहकों के लिए एडवांस टेक्‍नोलॉजी प्रोडक्‍ट्स और सॉल्‍यूशंस का एक ईकोसिस्‍टम बनाया है. MG मोटर इंडिया के साथ हमारी पार्टनरशिप इस सफर में हमारा में अगला महत्‍वपूर्ण कदम है. जियो की ई-सिम, आईओटी और स्‍ट्रीमिंग सॉल्‍यूशंस एमजी यूजर्स को रियल-टाइम कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्‍स तक पहुंच मुहय्या करवाएंगे.


ये भी पढ़ें


Tata Tiago NRG Launch: भारत में आज दस्तक देगी टाटा की ये नई फेसलिफ्ट कार, मिलेगा डुअल टोन एक्सटीरियर


Budget Friendly Cars: भारत की सबसे किफायती कारें, हमेशा आपके बजट में रहेंगी फिट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI