MG Electric Car: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मैक्सस 9 ईवी को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है. इस कार को भारत में Maxus Mifa 9 के नाम से 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. Maxus उस निर्माता का नाम है जिसने Mifa 9 बनाया है. थाईलैंड में एमजी ने कंपनी के नाम को ही मॉडल का नाम बना दिया है. 


कितनी है कीमत?


MG Maxus 9 EV थाईलैंड में लॉन्च ब्रांडिंग को छोड़कर, Maxus Mifa 9 और MG Maxus 9 के बीच हर तरह से समानता है.  MG ने बेस X ट्रिम के लिए इसकी कीमत 2,499 मिलियन THB और टॉप-स्पेक V ट्रिम की कीमत 2,699 मिलियन THB रखी है. यानि भारत के हिसाब से इसकी कीमत 60 लाख से 65 लाख रुपये है. कर्नाटक में एक Fortuner की ऑन-रोड कीमत भी इतनी ही है.


कैसी है ये कार?


MG Maxus 9 की लंबाई 5,270 mm, चौड़ाई 2000 mm और ऊंचाई 1,840 mm है. यह एक फुल इलेक्ट्रिक मिनी-वैन है, जिसमें 3,200 mm का व्हीलबेस, स्वचालित स्लाइडिंग डोर्स और ढेर सारे फीचर्स से लैस है. एमजी भारत में इसके बजाय मीफा 7 को पेश करेगी. 


डिजाइन


एमजी मैक्सस 9 पूरी तरह से मैक्सस मीफा 9 के समान है. यह एक फुल इलेक्ट्रिक मिनीवैन है. जिसमें सामने की ओर एलईडी डीआरएल एलिमेंट्स और उनके नीचे एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं. इसका डिजाइन काफी अग्रेसिव है. हैं. रियर एलईडी टेल लाइट सिग्नेचर फ्रंट लाइट के समान हैं. 


इंटीरियर


इसकी मिनीवैन बॉडी स्टाइल के कारण, इसमें एक प्रभावशाली ग्रीनहाउस डिजाइन और अंदर की तरफ काफी स्पेस मिलता है. इसके डैशबोर्ड में गोल कोनों के साथ दो iPad जैसे डिस्प्ले हैं, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए है. फ्रंट में मसाज और वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं. MG ने इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे टच-सेंसिटिव पैनल में एसी कंट्रोल्स को इंटीग्रेट किया है. सेकेंड रो में कैप्टन सीट्स, दोनों सीटों में काफ रेस्ट, अलग-अलग आर्मरेस्ट और कप होल्डर, अलग-अलग वायरलेस चार्जिंग पैड और अलग-अलग डिजिटल डिस्प्ले हैं. फ्रंट पैसेंजर के लिए सिंगल-पैन सनरूफ और सेकेंड और थर्ड रो के लिए पैनोरमिक सनरूफ है. इसमें ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर्स, सॉफ्ट-टच इंटीरियर ट्रिम्स, 64 कलर आम लाइटिंग, रियर क्लाइमेट ज़ोन, 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 9 यूएसबी पोर्ट, रियर कैमरा फीड के साथ आईआरवीएम, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, 19 इंच के अलॉय व्हील्स, ADAS सूट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, TPMS, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, हाई रेजोल्यूशन फीड के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


पावरट्रेन


इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 245 bhp की पॉवर और 350 Nm सिंगल मोटर एफडब्ल्यूडी आर्किटेक्चर के साथ 90 kWh की बैटरी से लैस है. इसमें 540 किमी तक एनईडीसी सर्टिफाइड रेंज मिलती है. इसे 11 kW के एसी चार्जर से 8.5 घंटे में बैटरी को 5%-100% तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 120 kW DC फास्ट चार्जिंग से इसकी बैटरी को 30 मिनट में 30%-80% तक चार्ज किया जा सकता है.


फॉर्च्यूनर से होगा मुकाबला


जब यह कार भारत में लॉन्च होगी तो इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- देखिए हुंडई एक्सटर की तस्वीरें, जल्द लॉन्च होगी ये टफ स्टाइलिश एसयूवी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI