MG Hector Plus Running Cost: भारत में छोटी एसयूवी कारों के साथ-साथ मिड रेंज एसयूवी कारों को भी खूब बिक्री होती है. इसी सेगमेंट में एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस एसयूवी है एमजी हेक्टर प्लस, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होकर 22.68 लाख रुपये तक है. हेक्टर प्लस पांच बड़े वेरिएंट स्टाइल, सेलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध है. इस एसयूवी में दो इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.0 लीटर डीजल इंजन शामिल है. आज हम यहां इसके टर्बो पेट्रोल यूनिट के रनिंग कॉस्ट के बारे में बात करने वाले हैं.


कितना है रनिंग कॉस्ट 


एमजी हेक्टर प्लस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143 PS पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ आने वाले एसयूवी के शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18 लाख रुपये है, जबकि इसकी ऑन रोड कीमत करीब 20 लाख रुपये है.



बात करें इस कार के रनिंग कॉस्ट की तो, यह कार 7 kmpl का रियल माइलेज देती है. ऐसे में यदि आप हर दिन 30 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो आपको प्रतिदिन लगभग 4.28 लीटर पेट्रोल का खर्च आएगा, जिसे हम एक साल के नजरिए से देखें तो लगभग 1560 लीटर पेट्रोल का सालाना इस्तेमाल यह गाड़ी करेगी, जिसकी कीमत पेट्रोल के मौजूदा रेट के हिसाब से करीब 1.56 लाख रुपये होती है. यानि आपको एमजी हेक्टर प्लस एसयूवी को चलाने के लिए हर साल 1.56 लाख रुपये खर्च करने होंगे. यह रनिंग कॉस्ट गाड़ी की सर्विसिंग कॉस्ट और सालाना इंश्योरेंस को जोड़ कर और ज्यादा हो जाती है. इस लिए इस कार को खरीदने से पहले आपको इसके रनिंग कॉस्ट के बारे जरूर विचार कर लेना चाहिए.



कैसी है एमजी हेक्टर प्लस 


एमजी हेक्टर प्लस 6 और 7 सीटर लेआउट दोनों में आती है. यह डुअल-टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. हेक्टर प्लस में फीचर्स के तौर पर 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच की फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 8-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग और पावर्ड टेलगेट मिलते हैं. इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फंक्शनालिटी जैसे लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.



यह भी पढ़ें -


मात्र डेढ़ लाख रुपये में नई टाटा नेक्सन ईवी हो सकती है आपकी, जानिए कैसे मिलेगी ये धांसू डील?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI