JSW MG Motor India अपनी भारत में छठी वर्षगांठ मना रही है और इस मौके पर ग्राहकों के लिए ऑफर पेश किया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV मॉडल्स MG Hector और Hector Plus की कीमतों में 2.30 लाख तक की कटौती की है.

दरअसल, ये डिस्काउंट लिमिटेड पीरियड के लिए है और यह छूट SUV के वेरिएंट और फ्यूल ऑप्शन के आधार पर अलग-अलग होगी. यह एक बेहतर मौका है उन ग्राहकों के लिए जो बजट में एक प्रीमियम SUV खरीदना चाहते हैं.

वेरिएंट के हिसाब से कीमत में कितनी कटौती हुई?

  • MG Hector (5-सीटर) के बेस वेरिएंट Style Trim की कीमत में हालांकि 25,000 की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इसके बाकी सभी वेरिएंट्स पर भारी छूट दी जा रही है. सबसे ज्यादा कटौती Sharp Pro 1.5P MT वेरिएंट में की गई है, जिसकी कीमत अब 2.14 लाख कम हो गई है. इसके अलावा, Snowstorm और Blackstorm जैसे स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स पर भी अच्छी-खासी छूट मिल रही है.

MG Hector Plus (6-सीटर और 7-सीटर) में भी बड़ा फायदा

  • 6-सीटर Hector Plus के हर वेरिएंट की कीमत में कमी की गई है. खासकर Sharp Pro 1.5P MT वेरिएंट की कीमत में 2.30 लाख तक की सबसे ज्यादा कटौती हुई है. वहीं, 7-सीटर Hector Plus के Sharp Pro 1.5P MT ट्रिम में भी 2.30 लाख रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. इसके अलावा, Select Pro, Blackstorm, Snowstorm और Savvy Pro जैसे अन्य वेरिएंट्स पर भी पेट्रोल इंजन विकल्पों में 2 लाख तक की छूट मिल रही है.

भारत की पहली इंटरनेट SUV है MG Hector

  • MG Hector जब 2019 में भारत में लॉन्च हुई थी, तब इसे देश की पहली इंटरनेट-कनेक्टेड SUV के रूप में पेश किया गया था. आज भी यह SUV अपने शानदार फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर के लिए जानी जाती है. MG Hector, जिसे 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था, देश की पहली इंटरनेट-कनेक्टेड SUV के रूप में जानी जाती है. लॉन्च के समय से ही यह SUV अपने प्रीमियम डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर-लोडेड केबिन के कारण ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर रही है.
  • इसके प्रमुख फीचर्स में-एक डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ शामिल है, जो केबिन को और भी ओपन और प्रीमियम फील देता है और एक बड़ा 14-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो ड्राइविंग अनुभव को स्मार्ट और एंटरटेनिंग बनाता है. इसके साथ इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे स्मार्ट SUV की कैटेगरी में रखते हैं. सेफ्टी के लिहाज से भी MG Hector और Hector Plus को बेहद एडवांस्ड बनाया गया है. इनमें ADAS (Advanced Driver Assistance System) दिया गया है, जो ड्राइवर की मदद करता है और सड़क पर सुरक्षा को बेहतर बनाता है. 

 कब तक है ये ऑफर?

  • जहां तक ऑफर की बात है, MG Motor India ने इन SUVs की कीमतों में जो कटौती की है, वह एक "लिमिटेड पीरियड ऑफर" है. इसका मतलब है कि ये छूट हमेशा उपलब्ध नहीं रहेगी और केवल लिमिटेड समय सीमा के भीतर ही मान्य है. ऐसे में जो ग्राहक MG Hector या Hector Plus खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए अभी का समय सबसे सही मौका हो सकता है.

ये भी पढ़ें: जबरदस्त लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Safari Adventure, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI