MG मोटर इंडिया ने हाल ही में मुंबई के ठाणे में अपना पहला MG Select शोरूम खोला है. यह शोरूम खासतौर पर प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बनाया गया है. इस नए शोरूम में दो खास गाड़ियां (MG M9 (Electric MPV) और MG Cyberster (Electric Convertible)) शोकेस की गईं है. हालांकि इनकी कीमतों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन बुकिंग की शुरुआत होते ही इन कारों की वेटिंग दिसंबर 2025 तक पहुंच गई है.अगर आप आज बुकिंग करते हैं, तो भी आपको साल के अंत तक इंतजार करना पड़ सकता है.

MG M9 और Cyberster 

  • MG M9 एक ऑल-इलेक्ट्रिक MPV है, जिसे बड़े परिवारों, प्रीमियम टैक्सी सेवाओं या कॉरपोरेट यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है.
  • इसमें रियर सीट एक्सपीरियंस पर जोर दिया गया है और इसका इंटीरियर लग्जरी से भरपूर है.
  • इसे भारत में SKD (Semi Knocked Down) यूनिट के तौर पर असेंबल किया जाएगा, जिससे इसकी कीमत थोड़ी कम रह सकती है.

कैसी कार है MG Cyberster?

  • MG Cyberster एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार है, जो लग्जरी और स्टाइल दोनों चाहने वालों के लिए एक आइकॉनिक चॉइस बन सकती है.
  • इसे CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत लाया जाएगा, यानी यह पूरी तरह से बाहर से बनी हुई कार होगी, इसलिए इसकी कीमत अधिक हो सकती है.
  • यह कार उन लोगों के लिए है जो ड्राइविंग में अटेंशन, परफॉर्मेंस और लग्जरी चाहते हैं.

 कीमत क्या होगी? 

  • MG ने अभी तक MG M9 और Cyberster की कीमतों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
  • रिपोर्ट्स के अनुसार MG M9 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 70 लाख से शुरू हो सकती है.
  • MG Cyberster की कीमत 75 से 80 लाख के बीच होने की संभावना है.
  • ये दोनों गाड़ियां भारत के लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को टारगेट कर रही हैं और MG इन्हें प्रीमियम टेक्नोलॉजी और शानदार एक्सपीरियंस से भरपूर बनाने की योजना में है.

बुकिंग और डिलीवरी 

  • MG Motor ने इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है और ग्राहकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुकिंग स्लॉट्स सीमित हैं और यह प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर चल रही है.
  • कारों की डिलीवरी लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद शुरू हो जाएगी.
  • यदि आप इन गाड़ियों को खरीदना चाहते हैं, तो देर करना भारी पड़ सकता है और आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: भारत में जल्द आ रही वोल्वो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, जानें रेंज और फीचर्स की डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI