MG Motor Cheapest Electric Car: भारतीय बाजार में MG Motor ने अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार 2025 MG Comet EV को नए अपडेट्स के साथ पेश किया है. हालांकि, कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके बावजूद, यह कार पहले से ज्यादा सेफ और फीचर-लोडेड हो गई है. 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली यह इलेक्ट्रिक कार कम बजट में EV खरीदने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.
अगर आपकी मंथली सैलरी 30 हजार रुपये तक भी है, तो भी आप MG Comet EV को EMI पर आसानी से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं ऑन-रोड प्राइस, EMI और फाइनेंस प्लान का पूरा हिसाब-किताब.
MG Comet EV की ऑन-रोड कीमत और EMI प्लाननई MG Comet EV की ऑन-रोड कीमत करीब 7.30 लाख रुपये से शुरू होती है. अगर आप 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 6.30 लाख रुपये का लोन लेना होगा.इस लोन की इंटरेस्ट रेट अनुमानित रूप से 9.8% प्रति वर्ष होगी और इसे चुकाने की अवधि 5 साल होगी. इस हिसाब से हर महीने आपको 13,400 रुपये की EMI भरनी होगी. कुल मिलाकर, 5 साल में आपका कुल भुगतान करीब 8 लाख रुपये होगा, जिसमें मूल लोन राशि और ब्याज दोनों शामिल हैं.हालांकि,अलग-अलग शहरों में MG Comet EV की ऑन-रोड कीमत में भी थोड़ा अंतर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Most Selling Car: पंच, क्रेटा और ब्रेजा को पछाड़ बिक्री में नंबर-1 बनी ये कार, कीमत सिर्फ 6 लाख से शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI