MG Comet EV on Down Payment and EMI: अगर आप शहर के अंदर ऑफिस या डेली कम्यूट के लिए एक किफायती और स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं, तो MG Comet EV आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.
यह कार फिलहाल भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.35 लाख है. दिल्ली में इसके Executive वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 7.75 लाख है, जिसमें इंश्योरेंस, आरटीओ और अन्य चार्जेस शामिल हैं. MG Comet EV का बेस वेरिएंट खरीदने के लिए अगर आपकी मासिक आय 30,000 है, तो आप इस कार को 1 लाख रुपये की डाउन-पेमेंट देकर फाइनेंस कर सकते हैं.
कितना देना होगा डाउन-पेमेंट और EMI?
EMI कैलकुलेशन के अनुसार, बाकी बचे 6.75 लाख की राशि के लिए यदि बैंक 9% की ब्याज दर पर 5 साल (60 महीने) की अवधि के लिए लोन देता है, तो आपको हर महीने लगभग 14,000 की किस्त चुकानी होगी. इस अवधि में कुल ब्याज के रूप में लगभग 1.65 लाख एक्स्ट्रा देना होगा. हालांकि यह कैलकुलेशन बैंक की शर्तों, आपके CIBIL स्कोर और डीलरशिप की फाइनेंसिंग पॉलिसी पर निर्भर करता है, इसलिए EMI की राशि थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती है.
बैटरी, मोटर और रेंज
बैटरी, मोटर और रेंज की बात करें तो MG Comet EV में 17.3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो सिंगल मोटर सेटअप के साथ 41.42 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. यह कार ARAI की ओर से सर्टिफाइड एक बार फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज देती है, जो शहर के इस्तेमाल के लिए काफी है. इस इलेक्ट्रिक कार में तीन ड्राइविंग मोड्स -Eco, Normal और Sport दिए गए हैं, जो अलग-अलग राइडिंग जरूरतों के लिए परफॉर्मेंस को कस्टमाइज करने की सुविधा देते हैं. इसे 3.3 kW AC चार्जर की मदद से 0 से 100% चार्ज करने में लगभग 7 घंटे का समय लगता है.
MG Comet की सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो MG Comet EV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS + EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Jaguar टाइप 00 की EV कॉन्सेप्ट कार भारत में एंट्री के लिए तैयार, अगले महीने होगी पेश, जानें फीचर्स और रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI