MG Astor: ब्रिटिश ऑटो कंपनी MG Motors आज भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट एसयूवी MG Astor को ऑफिशियली लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आज इसकी कीमतों से भी पर्दा उठ जाएगा. ये SUV आज दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भी भेज दिए हैं. इसकी खासियत ये है कि ये AI मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ पेश जाएगी. इस तकनीक से लैस ये देश की पहली कार होगी. कंपनी इसे दो इंजन ऑप्शंस और करीब आठ वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतार सकती है. आइए जानते हैं इस एसयूवी में क्या कुछ खास है.
ऐसा है डिजाइनएमजी के इस नए एसयूवी में हेक्सागोनल ग्रिल, नया बंपर, फॉग लैंप और एलईडी रनिंग लाइट्स इसके लुक को शानदार बनाते हैं. वहीं गाड़ी के रियर में ड्युअल एग्जॉस्ट के साथ फॉक्स स्कीड प्लेट को शामिल किया गया है. इस गाड़ी के पहियों में 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिया जाता है.
ऐसे होंगे फीचर्सएमजी द्वारा पेश कि गई यह नई एसयूवी में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में डेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA), लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल (IHC) और स्पीड असिस्ट सिस्टम मौजूद हैं. इस गाड़ी में देश की कंपनी रिलाइंस जियो ने AI सिस्टम उपलब्ध करवाया है. रिलायंस जियो रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी तकनीक प्रदान करेगा.
इंजनMG Astor को दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है. एक वेरिएंट में 1.5 लीटर क्षमता और 4 सिलेंडर के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस नेचुरल एस्पार्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो 110 एचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. वहीं दूसरा वैरिएंट 1.3 लीटर क्षमता के साथ आएगी जो 140 एचपी का पावर और 220 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी. यह गाड़ी बड़े इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा. वहीं छोटा इंजन केवल 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध होगी.
कीमत और मुकाबलाMG Astor की कीमत का अंदाजा तकरीबन 10 लाख रुपये (एक्स शो रूम) लगाई जा रही है. कंपनी के इस गाड़ी को हुंडई के क्रेटा, किआ सेल्टॉस, स्कोडा कुशाक जैसे रही शानदार एसयूवी कार से होगी. अब देखना होगा कि एमजी एस्टॉर भारत में ग्राहकों को कितना लुभा पाती है.
ये भी पढ़ें
वाहन डीलरों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है त्योहारी सीजन, जानिए क्या है इसकी वजह
Tata की ये कार बनी देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV, मारुति की विटारा ब्रेजा को छोड़ा पीछे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI