इंडियन ऑटो मार्केट में MG Motors की नई SUV एंट्री करने जा रही है. कंपनी आज MG Astor को लॉन्च करेगी. ये मिड साइज एसयूवी ZS EV का ही पेट्रोल वर्जन मानी जा रही है. कार में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें JioSaavn ऐप भी मिलेगा ताकि म्यूजिक का भरपूर मजा उठाया जा सके. ये एसयूवी एडवांस फीचर्स से लैस होगी. आइए जानते हैं इनमें क्या कुछ खास दिया जा सकता है.
सिर्फ आवाज से होंगे कई काम MG Astor का ये पर्सनल AI असिस्टेंट बेहद ही खास है. इसे कार के डैशबोर्ड पर लगाया गया है और इसके साथ ही इसमें एक स्क्रीन भी दिया गया है. ये आपके वॉइस कमांड पर काम करता है. आपके सवालों का जवाब देने के साथ साथ ये सनरूफ खोलने और बंद करने जैसे कई ऑपरेशन में मदद करने में भी सक्षम है. इस पर्सनल AI असिस्टेंट को अमेरिका की स्टार डिजाइन (Star Design) कंपनी ने तैयार किया है. ये कंपनी अपने AI प्रॉडक्ट के लिए दुनिया भर में जानी जाती है.
होंगी ये खूबियां इसके साथ ही MG Astor में i-Smart Hub भी दिया गया है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसपर सब्स्क्रिप्शन, सर्विस और पार्टनरशिप का ऑप्शन भी मिलता है. इसके तहत आपको MapMyIndia के साथ मैप्स और नैविगेशन, जीयो कनेक्टीविटी, KoineArth का ब्लॉकचेन प्रोटेक्टेड व्हिकल डिजिटल पासपोर्ट जैसे कई फीचर शामिल हैं. इसके साथ ही MG Astor में आप JioSaavn ऐप के जरिये अपने मनपसंद म्यूजिक का आनंद भी ले सकते हैं. इसमें आप हेड यूनिट की मदद से अपनी कार के लिए पार्किंग स्लॉट भी रिजर्व कर सकते हैं.
दमदार होगा इंजनMG Astor SUV को कंपनी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें 1.3L टर्बो और 1.5L नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. कार का पहला इंजन 161bhp की मैक्सिमम पॉवर और 230Nm का पीक टार्क जनरेट करेगा, जबकि दूसरा इंजन 118bhp की पॉवर और 150Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
इन कारों से होगी टक्करMG Astor भारत में Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq जैसी कारों को टक्कर देगी. इन शानदार एसयूवी में भी कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं, अब देखना होगा कि एस्टर इन्हें कितनी टक्कर दे पाती है.
ये भी पढ़ें
Upcoming SUVs: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये धमाकेदार SUVs, जानें इनकी डिटेल
Skoda Auto इस साल भारत में 30 'कॉम्पैक्ट वर्कशॉप' का लगाएगी सेटअप, ऐसे मिलेगी बेहतर सर्विस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI