Mercedes-Benz EQS 580 Features: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक सेडान EQS 580 का Celebration Edition लॉन्च कर दिया है. यह लिमिटेड एडिशन न केवल आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स से लैस है, बल्कि परफॉर्मेंस और लक्जरी का एक अनोखा मेल भी पेश करता है.

Mercedes-Benz EQS 580 Celebration Edition एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान है, जिसमें डुअल मोटर सेटअप दिया गया है. यह सेटअप 516 bhp की पावर और 855 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

कितनी है टॉप स्पीड?

यह कार केवल 4.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है. इसमें 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है, जो हर तरह के मौसम और सड़क पर बेहतरीन ग्रिप और स्टेबिलिटी देता है. इसकी WLTP प्रमाणित इलेक्ट्रिक रेंज 813 किलोमीटर है, जो इसे सेगमेंट की सबसे प्रभावशाली EV में से एक बनाता है.

चार्जिंग कैपेसिटी

इस इलेक्ट्रिक सेडान की चार्जिंग कैपेसिटी काफी बेहतर है. DC फास्ट चार्जर (200 kW) से यह केवल 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है, जबकि 11 kW के AC चार्जर से इसे पूरी तरह चार्ज होने में करीब 6.25 घंटे का समय लगता है. इसका मतलब है कि यह कार लंबी यात्राओं के लिए भी एक आदर्श विकल्प है, जिसमें चार्जिंग ब्रेक बेहद कम समय के होते हैं.

इंटीरियर और रियर सीट एक्सपीरियंस

Mercedes-Benz ने इस लिमिटेड एडिशन में रियर सीट कंफर्ट पर विशेष ध्यान दिया है. इसमें 38 डिग्री तक झुकने वाली रियर सीट्स मिलती हैं जो मसाज और एक्स्ट्रा लम्बर सपोर्ट के साथ आती हैं. इन सीटों को नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री से सजाया गया है, जिससे इंटीरियर का लुक और फील दोनों प्रीमियम बन जाते हैं. इसके अलावा, इसमें थर्मोट्रॉनिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और ड्राइविंग असिस्टेंस प्लस पैकेज जैसे हाई-टेक फीचर्स भी दिए गए हैं.

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी

सेफ्टी के लिहाज से EQS 580 किसी भी तरह से पीछे नहीं है. इसमें 9 एयरबैग्स, एक्टिव लेन असिस्ट और स्टीयरिंग असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और 21-इंच के AMG क्लॉस अलॉय व्हील्स जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. इन सबके साथ यह कार सिर्फ़ लक्जरी नहीं, बल्कि एक फुल-प्रूफ सेफ्टी पैकेज भी है.

इसमें EQS 580 में 5G-इनेबल्ड कनेक्टिविटी, सराउंड साउंड सिस्टम, पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, OTA अपडेट्स और वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये सभी मिलकर इसे एक टेक-लोडेड और फ्यूचर-रेडी इलेक्ट्रिक सेडान बनाते हैं. Mercedes ने इस कार को बेहद एक्सक्लूसिव रखा है, और यह Celebration Edition केवल 50 यूनिट्स तक ही सीमित है. यानी भारत में केवल 50 लोग ही इस शानदार लक्जरी और टेक्नोलॉजी से लैस EV को खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह मॉडल कुल 5 कलर्स में उपलब्ध रहेगा.

ये भी पढ़ें: महंगी कारों के शौकीन हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान Shubman Gill, जानें किन गाड़ियों से करते हैं सफर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI