Mercedes-Benz India Cars: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका देते हुए अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी सभी मौजूदा मॉडलों पर लागू होगी और इसे दो चरणों में लागू किया जाएगा.

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि पहला चरण 01 जून 2025 से और दूसरा चरण 01 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा. इस फैसले के बाद मर्सिडीज कार खरीदने वालों को 90,000 रुपये से लेकर 12.20 रुपये लाख तक कीमत चुकानी होगी.

किस मॉडल पर कितनी बढ़ी कीमत?

मर्सिडीज ने बताया कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन 1.50 प्रतिशत तक का इजाफा किया जाएगा. C-क्लास जैसी एंट्री-लेवल लग्जरी कार पर सबसे कम 90,000 की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ोतरी के बाद C-क्लास की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 60.3 लाख हो गई है. वहीं, कंपनी की सबसे प्रीमियम सेडान Mercedes-Maybach S-Class की कीमत में सबसे ज्यादा 12.20 लाख की वृद्धि हुई है. इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 3.60 करोड़ होगी. इसके अलावा, मर्सिडीज के अन्य लोकप्रिय मॉडल जैसे GLE, GLS, EQB और E-Class की कीमतों में भी चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी होगी. इससे लग्जरी कार बाजार में खरीददारों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा.

क्या है कीमत बढ़ाने की वजह?

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संतोष अय्यर ने बताया कि इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह भारतीय रुपये की घटती कीमत और बढ़ती आयात लागत है. भारत में मर्सिडीज कारों के कई कलपुर्जे और टेक्नोलॉजी विदेशों से आयात की जाती हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के कारण इन उत्पादों की लागत काफी बढ़ गई है.

ग्राहकों के लिए विकल्प भी उपलब्ध

मर्सिडीज-बेंज ने यह भी कहा कि बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी की फाइनेंशियल सर्विस यूनिट (MBFS) ग्राहकों के लिए कई वित्तीय समाधान (finance options) पेश कर रही है. इससे ग्राहक आसान किस्तों और कस्टमाइज्ड लोन प्लान के जरिए बढ़ी कीमतों का असर कम कर सकते हैं. बता दें कि अगर आप मर्सिडीज खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये सबसे सही समय है, क्योंकि 1 जून 2025 के बाद कीमतों में भारी इजाफा हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

Toyota Fortuner के सबसे सस्ते मॉडल की क्या है कीमत? EMI और डाउन पेमेंट की ये रही कैलकुलेशन 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI