Mercedes Benz AMG Electric Car: मर्सिडीज-बेंज एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है, जो दमदार पावर देने वाली है. कार निर्माता कंपनी ने भले ही अपने आधे सेडान और आधे ही एसयूवी मॉडल बंद कर दिए हों, लेकिन अब मर्सिडीज-बेंज अपनी AMG-बैज्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है. ब्रिटिश ऑटोमोटिव पब्लिकेशन ऑटोकार UK के मुताबिक, मर्सिडीज की ये इलेक्ट्रिक कार 1000 bhp की पावर देगी और ये कार साल 2026 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकती है.


AMG-बैज्ड होगी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी


जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी, अब केवल बेहतर परफॉर्मेंस देने वाली ईवी बनाने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने किसी और मॉडल की तरह नहीं होगी. इस शानदार परफॉर्मेंस देने वाली मर्सिडीज को AMG बेस्ड बनाया जा सकता है. ये कार Vision AMG की तरह ही बड़ी हो सकती है. इसके मुताबिक, इस कार की लंबाई 200-इंच के करीब हो सकती है. साथ ही ये कार 118-इंच के व्हीलबेस के साथ आ सकती है.


1000 bhp की मिलेगी पावर


मर्सिडीज-बेंज की ये कार AMG फ्लैगशिप के अंडर आ सकती है. इस कार की झलक आने वाले महीनों में कॉन्सेप्ट फॉर्म में सामने आ सकती है. कंपनी ने अभी इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. अभी इस बात का खुलासा भी नहीं हुआ है कि इस कार में कितनी मोटर लगाई जा रही हैं, लेकिन इसमें हर axel के लिए दो पावर दी जा सकती हैं. इस ईवी में ऑल व्हीकल ड्राइव सेट-अप (AWD) भी लगा हो सकता है. ये कार 1000 bhp की पीक पावर देने में सक्षम हो सकती है. साथ ही इसमें नए लेवल की वेरिएबल ट्रैक्शन पॉसिब्लिटीज मिल सकती है.


मर्सिडीज-बेंज ने अभी इस एसयूवी के नाम को लेकर भी कोई अनाउंसमेंट नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज परफॉर्मेंस बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसके लिए अपने जर्मन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बदलाव भी किए हैं.


ये भी पढ़ें


New Maruti Swift: नये अवतार में जल्द आएगी न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट, देखने को मिलेंगे कई बड़े बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI