Mercedes-Benz Actros L Reveal: मर्सिडीज-बेंज ने अपने नए ट्रक एक्ट्रोस एल की पहली झलक दिखा दी है. मर्सिडीज-बेंज ने नए डीजल-इंजन वेरिएंट को मार्केट में उतारा है. साल 2021 में लॉन्च हुए भारी ट्रक का ये प्रीमियम सेगमेंट है. मर्सिडीज-बेंज का ये नया मॉडल फ्यूचरिस्टिक व्हीकल डिजाइन के साथ मार्केट में आया है. इसमें सेफ्टी फीचर्स और ड्राइवर के कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है. इस ट्रक के केबिन में कई सुविधाएं दी गई हैं.


ड्राइवर के लिए बनाया गया प्रो-केबिन


मर्सिडीज-बेंज एक्ट्रोस एल के प्रो-केबिन को सबसे पहले अक्टूबर, 2023 में बैटरी-इलेक्ट्रिक eActros 600 के वर्ल्ड प्रीमियर में दिखाया गया था. इसके प्रो-केबिन में तीन वेरिएंट्स मौजूद हैं- स्ट्रीम, बिग और गीगा स्पेस. इस ट्रक के केबिन में कई कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसके केबिन में ऑप्टीमाइज्ड सीट हीटिंग, न्यू प्रीमियम फ्लैट woven सीट कवर्स दिए हैं. साथ ही ट्रक के अंदर शानदार लाइटिंग है. दो नए सीट कलर वेरिएंट्स में साइड वॉल्स पर USB-C सॉकेट्स, टू-टोन डिजाइन में हाई क्वालिटी कर्टेन दिए गए हैं. इस ट्रक में साथ में फ्रिज भी दिया गया है.




3 फीसदी ईंधन बचाएगा नया ट्रक


मर्सिडीज-बेंज ने नए एक्ट्रोस एल ट्रक में फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाया है. नए एक्ट्रोस एल में थर्ड जेनेरेशन के 12.8-लीटर OM 471 डीजल इंजन को लगाया गया है. इस थर्ड जेनेरेशन OM 471 के साथ मर्सिडीज-बेंज ने ड्राइवरों की जरूरत को समझते हुए दो नए टर्बो चार्जर भी इस ट्रक में लगाए हैं. इस ट्रक को एरोडायनमिक कॉन्सेप्ट के आधार पर बनाया गया है, जिससे इस ट्रक से 3 फीसदी की ईंधन की बचत की जा सकेगी.


कब करें मर्सिडीज-बेंज के नए ट्रक की बुकिंग?


मर्सिडीज-बेंज एक्ट्रोस एल की बुकिंग अप्रैल 2024 से ही की जा सकेगी. ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी इस ट्रक का प्रोडक्शन दिसंबर 2024 से शुरू कर देगी. मर्सिडीज-बेंज के डेवलेपमेंट हेड Rainer Muller-Finkeldei का कहना है कि 'हम हमेशा अपने कस्टमर्स को सभी ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ में बेस्ट व्हीकल देना चाहते हैं'. साथ ही ट्रक के प्रो-केबिन के बारे में कहा कि 'ये रिवॉल्यूशनरी कैब डिजाइन को दर्शाता है'.


ये भी पढ़ें


2024 Maruti Swift: नई मारुति स्विफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI