Maruti Wagon R On EMI: मारुति वैगन आर भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है. इस हैचबैक की मार्केट में खूब डिमांड है. मारुति वैगन आर की कम कीमत और बेहतर माइलेज की वजह से ये कार काफी बिकती है. ये गाड़ी 9 कलर ऑप्शन के साथ आती है. मारुति वैगन आर की एक्स-शोरूम प्राइस 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.47 लाख रुपये तक जाती है. मारुति की इस गाड़ी को कार लोन पर भी खरीदा जा सकता है.
EMI पर कैसे खरीदें Maruti Wagon R?
मारुति वैगन आर टोटल 11 वेरिएंट्स मे मार्केट में शामिल है. इस कार का VXI (पेट्रोल) वेरिएंट मोस्ट सेलिंग मॉडल में से एक है. वैगन आर के इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 6.87 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए बैंक से 6.18 लाख रुपये का लोन मिलेगा. बैंक से मिलने वाले लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. इस लोन पर बैंक ब्याज लगाती है. इस ब्याज के मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट आपको बैंक में किस्त के रूप में जमा करनी होगी.
- मारुति वैगन आर खरीदने के लिए 69 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी.
- मारुति की ये कार आप चार साल के लोन पर लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है तो 48 महीनों तक आपको 15,400 रुपये की EMI भरनी होगी.
- अगर आप मारुति वैगन आर पांच साल के लोन पर लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 12,850 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- मारुति की कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लिया जाता है तो 72 महीनों तक 11,200 रुपये किस्त के रूप में बैंक में जमा करने होंगे.
- मारुति वैगन आर सात साल के लोन पर ली जाती है तो 9 फीसदी की ब्याज से 9,950 की EMI जमा करनी होगी.
मारुति वैगन आर खरीदने के लिए किसी भी बैंक से लोन लें, लेकिन लोन कंफर्म करने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. अलग-अलग शहर और अलग-अलग बैंकों के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
AR Rahman को पसंद आई Mahindra की कौन सी इलेक्ट्रिक कार Be 6 या 9e? 14 फरवरी से शुरू हुई बुकिंग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI