जब भी मारुति सुजुकी की मोस्ट पॉपुलर गाड़ियों की बात की जाती है, तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि इसमें स्विफ्ट का नाम न शामिल हो. इस कार के न्यू जनरेशन मॉडल को पिछले महीनों ही मार्केट में शामिल किया गया था. नई मारुति स्विफ्ट 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में आई है. इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपये तक जाती है.

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं और एक बार पेमेंट न करके EMI पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस कार को ईएमआई पर खरीद सकते हैं. ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.

कैसे EMI पर खरीद सकते हैं Maruti Swift? 

दिल्ली में मारुति स्विफ्ट के LXi पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 7 लाख 31 हजार रुपये है. हालांकि देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. अगर आप स्विफ्ट के इस मॉडल को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक लाख रुपये से भी कम की डाउन पेमेंट करनी होगी. इस कार के लिए आपको बैंक से 6.58 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. कार लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो.

कितने रुपये की EMI देनी होगी? 

अगर बैंक मारुति स्विफ्ट खरीदने के लिए कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है और आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 16,380 रुपये बैंक में जमा करने होंगे. मारुति स्विफ्ट के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने करीब 13,700 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी. ऐसे में अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये भी है, तो भी आप इस कार को खरीदने पर विचार कर सकते हैं. 

अगर यही लोन छह साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 11,900 रुपये बैंक में जमा करने होंगे. वहीं सात साल के लिए लोन लेने पर हर महीने जमा करने वाली किस्त की अमाउंट 10,600 रुपये के करीब हो जाएगी. मारुति स्विफ्ट के लिए लिए गए इस लोन की अमाउंट में बैंक की पॉलिसी के मुताबिक कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. लोन लेने से पहले बैंक की पॉलिसी के बारे में सभी जानकारी लेना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:-

30 हजार सैलरी वाले भी आराम से खरीद सकते हैं ये कार, हर महीने इतनी बनेगी EMI  


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI