Maruti Swift Safety Rating: जापानी ऑटोमेकर्स की मोस्ट पॉपुलर और सस्ती गाड़ियों में मारुति स्विफ्ट का नाम शामिल है. भारतीय बाजार में भी इस गाड़ी की खूब डिमांड है. ये कार केवल जापान और भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई और देशों में भी बेची जाती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मार्केट में भी ये कार मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया में इस कार के सेफ्टी फीचर्स की टेस्टिंग की गई. ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असिस्मेंट प्रोग्राम (ANCAP) ने इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में केवल 1-स्टार दिया है.
Maruti Swift की सेफ्टी रेटिंग
मारुति स्विफ्ट को पहले भी क्रैश टेस्ट में उतारा जा चुका है. Euro NCAP के टेस्ट में इस गाड़ी को 3-स्टार मिले थे. लेकिन यूरो एनसीएपी के टेस्ट में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसके फीचर्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बिकने वाली स्विफ्ट से कुछ अलग हैं. ANCAP के सीईओ ने मारुति स्विफ्ट की परफॉर्मेंस पर कहा कि क्रैश टेस्ट के दौरान इस गाड़ी में मजबूती की कमी नजर आई.
Maruti Swift का क्या रहा स्कोर?
मारुति स्विफ्ट को एडल्ट ऑक्यूपेंसी कैटेगरी में 40 में से 18.88 अंक मिले हैं. इस कार को फ्रंटल ऑफसेट बैरियर टेस्ट में 8 में से 2.56 अंक, full-width फ्रंटल टेस्ट में 8 में से 0, साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 6 में से 5.51 और oblique पोल टेस्ट में 6 में से 6 अंक मिले हैं. मारुति की इस गाड़ी ने फ्रंट पैसेंजर्स के लिए मिलने वाली whiplash प्रोटेक्शन में 4 में से 3.97 अंक और रेस्क्यू टेस्ट में 4 में से 0.83 अंक हासिल हुए.
चाइल्ड ऑक्यूपेंसी कैटेगरी की बात की जाए तो मारुति स्विफ्ट को 49 में से 29.24 अंक मिले हैं. फ्रंट डायनामिक टेस्ट में 16 में से 5.47 अंक, साइड डायनामिक टेस्ट में 8 में से 5.54 अंक और ऑन-बोर्ड सेफ्टी फीचर्स में 13 में से 7 अंक मिले हैं. इस गाड़ी को रिस्ट्रेंट इंस्टॉलेशन में 12 में से 11.22 अंक हासिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें
19 kmpl की माइलेज, 6 एयरबैग और दमदार पावर, नई Honda Amaze में शामिल हैं ये टॉप फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI