Maruti Swift CNG on EMI: मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती है. इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को खूब पसंद किया जाता है. इस कार को पिछले साल ही नए अपडेट के साथ लाया गया था. 

यहां हम आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि एक शानदार लुक से साथ आती है और अच्छा माइलेज भी देती है. अगर आप इस कार को फाइनेंस कराने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको इसके डाउन पेमेंट और EMI का पूरा हिसाब बता देते हैं. 

क्या है Maruti Swift CNG की कीमत? 

मारुति स्विफ्ट के VXi CNG की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख 19 हजार 500 रुपये है. दिल्ली में खरीदने पर कार पर 57 हजार रुपये का RTO चार्ज लगता है और 43 हजार रुपये के करीब इंश्योरेंस अमाउंट देना होता है. ऐसे में कुल मिलाकर मारुति स्विफ्ट सीएनजी आपको 9 लाख 15 हजार रुपये की मिलती है. 

कितने डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं यह कार? 

अब बात करते हैं कि अगर इस कार को फाइनेंस कराया जाए तो डाउन पेमेंट के तौर पर कितने रुपये देने होंगे. मारुति स्विफ्ट सीएनजी खरीदने के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट तो बाकी राशि यानी 8 लाख 15 हजार रुपये का लोन कराना होगा. अगर आप 9.8 फीसदी ब्याज दर से कार लोन लेते हैं तो पांच साल के लिए हर महीने करीब 17 हजार रुपये EMI के तौर पर भरने होंगे. 

स्विफ्ट सीएनजी का माइलेज

नई स्विफ्ट सीएनजी में 32.85 km/kg माइलेज मिलने का दावा किया गया है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली प्रीमियम हैचबैक बनाती है. स्विफ्ट की नई कार का डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी लुक के साथ मिलता है. इसमें Z-सीरीज ड्यूल VVT इंजन है, जो कम CO2 एमीशन के साथ 101.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इससे शहरों में ड्राइविंग बेहतर होती है. इस नई स्विफ्ट S-CNG को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है - V, V(O) और Z. इन सभी वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है.

यह भी पढ़ें:-

कम कीमत के साथ दमदार माइलेज, Maruti की इस कार में मिलते हैं एडवांस फीचर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI