मारुति सुजुकी ने अपना Commercial Vehicle Line Up का अपडेट जारी किया है. इसमें LCV यानि लाइट कॉमर्शिलयल व्हीकल शामिल हैं. इसके अलावा इस लाइन अप में सुपक कैरी यानि लोडिंग और पिकअप वाले वाहन भी शामिल हैं. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपने कॉमर्शियल वाहनों की ब्रिकी अलग स्टोरों से करती है. गौरतलब है कि मारुति सुजुकी के भारत में 320 कॉमर्शियल वाहन स्टोर हैं. यह स्टोर 235 शहरों में हैं.

मारुति की कॉमर्शियल वाहनों की बात करें तो इसमें वैन, छोटी टैक्सी कारें और पिकअप वाहन भी शामिल हैं. अगर कंपनी के आंकड़ों की बात करें तो इस वेरिएंट में कंपनी को काफी मुनाफा भी हुआ है. मारुति ने अपनी टूर रेंज की छोटी कारों को 5 कैटेगरी में बांटा है. यह कैटेगरी हैं -

Tour H1- Maruti Suzuki Alto 800 Taxi Version

Tour H2- Maruti Suzuki Celerio Taxi Version

Tour S - Maruti Suzuki Swift Dzire

Tour V - Maruti Suzuki Eeco and Omni

Tour M- Maruti Suzuki Ertiga Next Gen

इन कारों के अलावा मारुति का अपना LCV यानि लाइट कॉमर्शिलयल व्हीकल लाइन अप है. इसमें Super Carry शामिल है. यह एक छोटा लोडिंग टेंपो है. मारुति सुजुकी के एग्जीक्यटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि मारुति सुजुकी ने इस कॉमर्शियल चैनल में देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ पाई है. उन्होंने बताया कि वे लोग मारुति सुजुकी की गाड़ियों को अधिक पसंद करते हैं जो मालिक होकर गाड़ियां खुद ही चलाते हैं. मारुति सुजुकी इन लोगों की मदद एक निश्चित आय दिलाने के लिए करता है.

शशांक ने कहा कि हमारी टैक्सी और लोडिंग गाड़ियां व्यापार और आय में बढ़ोत्तरी के लिए मददगार साबित होती हैं. इसीलिए बाजार में हमारी डिमांड काफी है. हम अपनी गाड़ियों में ग्राहकों की सुविधा और रिसर्च के साथ तब्दीलियां भी करते हैं. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी को अपनी टूर वेरिएंट की गाड़ियों में 240 फीसदी की ग्रोथ मिली है. यही कारण है कि मारुति ने अब मारुति सुजुकी इस कॉमर्शियल नेटवर्क के जरिए अपनी स्थिति को और मजबूत और बेहतर बना रहा है.

यहां पढ़ें

कोरोना वायरस: यूपी में 2 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर बंद, परीक्षाएं भी स्थगित

Coronavirus: लंदन‌ से लौटने के बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा को मुंबई के‌ होटल में आइसोलेशन में रखा गया


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI