Maruti Suzuki WagonR: मारुति सुजुकी देश में बहुत सारे मॉडल्स की बिक्री करती है. इसके साथ ही कंपनी देश में लगातार नए मॉडल्स को भी ला रही है. इस साल कंपनी फ्रोंक्स और जिम्नी को देश में लॉन्च कर चुकी है और अगले महीने एक नई एमपीवी लॉन्च करने वाली है. लेकिन कंपनी की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि लॉन्चिंग के बहुत सालों बाद भी मार्केट में इनकी डिमांड कम नहीं होती है. इन्हीं में से एक है मारुति सुजुकी वैगन आर, जो कंपनी के लिए हर महीने टॉप सेलर्स में से एक रहती है. पिछले महीने यह पूरे देश में बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर थी. इसकी इतनी अधिक बिक्री का एक कारण इसका ज्यादा माइलेज भी है. चलिए जानते हैं इस कार से जुड़ी डिटेल्स. 


फीचर्स


मारुति वैगनआर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, हिल-होल्ड असिस्ट, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो, रियर पार्किंग सेंसर और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


पावरट्रेन


मारुति वैगन आर में दो इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक 1.0-लीटर पेट्रोल और एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है. जो क्रमशः 67PS/89Nm और 90PS/113Nm का आऊटपुट जेनरेट करते हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. जबकि सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 


कितना मिलता है माइलेज


इसके 1-लीटर पेट्रोल इंजन के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 23.56 किमी/लीटर, 1-लीटर पेट्रोल AMT वेरिएंट में 24.43 किमी/लीटर, 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट में 24.35 किमी/लीटर, 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी वेरिएंट में 25.19 किमी/लीटर और 1-लीटर पेट्रोल-CNG वेरिएंट में 34.05km/kg का माइलेज मिलता है.


वेरियंट्स और प्राइस


मारुति वैगन आर LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 7.43 लाख रुपये तक जाती है. इसके एलएक्सआई और वीएक्सआई ट्रिम्स में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है. यह कार दो डुअल-टोन और 6 मोनोटोन रंगों में उपलब्ध है. इस कार में 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 


किससे होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला टाटा टियागो से होता है, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी विकल्प मौजूद है.


यह भी पढ़ें :- भारतीय कारों की विदेशों में भी धूम, ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 700


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI