Maruti Suzuki Wagon R Flex Fuel: मारुति सुजुकी वैगन आर घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है जिसका रीजन इसकी बजट कीमत के साथ साथ माइलेज के मामले में किफायती होना भी है. अब कंपनी फ्लेक्स फ्यूल वर्जन में लाकर इसे और ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली बनाने जा रही है. मारुति ने दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसे फिर से पेश किया है जिसे पिछले साल दिल्ली में ही हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा चुका है. ये हैचबैक क्यों और ज्यादा खास होने जा रही है इस पर आगे डिटेल में बताने जा रहे हैं.


पेट्रोल और एथेनॉल का ब्लेंड है फ्लेक्स फ्यूल 


मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक वैगन आर पॉकेट फ्रेंडली और प्रदूषण के लिहाज से भी बेहतर बनाने के लिए इसमें फिर से बदलाव किये हैं हालांकि इसके डिजाइन को बिना किसी बदलाव के बरकरार रखा गया है. 


इंजन 


फ्लेक्स फ्यूल के साथ आने वाली मारुति वैगन आर को 1.2 लीटर नॉर्मल एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जो 88.5bhp की मैक्सिमम पावर और 113NM का हाईएस्ट टॉर्क जेनरेट करेगा. जिसे 5 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड गियर बॉक्स के साथ पेश किया जायेगा. जोकि एथेनॉल पेट्रोल मिक्स फ्यूल पर चलने में सक्षम होगी, जिसके चलते ये पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाएगी. 


2025 में हो सकती है लॉन्चिंग 


मारुति की फ्लेक्स फ्यूल वैगन आर के अगले साल तक सड़क पर दिखने की उम्मीद है, जो कीमत के मामले में मौजूदा मॉडल से कुछ महंगी हो सकती है. 


हैचबैक गाड़ियों पर पड़ेगी भारी 


मारुति वैगन आर अपने सेगमेंट में पहले से ही बाकी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है जिसके फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट में आने के बाद और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें - 


Bajaj Pulsar N160 and N150: बजाज ने लॉन्च किया 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI