Maruti Suzuki Sales Report: भारतीय बाजार में उन गाड़ियों की तलाश रहती है, जोकि अफॉर्डेबल होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी दें. इस मामले में मारुति सुजुकी की कारों को खूब पसंद किया जाता है. यही वजह है कि इन गाड़ियों की सेल भी काफी ज्यादा होती है. बीते महीने यानी मई 2025 में घरेलू और एक्सपोर्ट मिलाकर टोटल 1 लाख 80 हजार यूनिट गाड़ियां बिकी हैं, जोकि पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी को दर्शाता है.
डोमेस्टिक सेल की बात करें तो पिछले महीने करीब 1.30 लाख ग्राहक मिले हैं, जोकि मई 2024 में बिकी 1.44 लाख यूनिट की तुलना में 5 फीसदी गिरावट को दर्शाता है. सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट हैचबैक और सेडान जैसे Alto K10, Celerio, Swift और Dzire जैसी गाड़ियों को पिछले महीने 68 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा है.
अब स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलती है Alto K10
मारुति ने ऑल्टो K10 में कई मॉडर्न फीचर्स शामिल किए हैं जो इसे पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाते हैं. इस कार में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं, जो इस रेंज की कारों में एक बड़ा बदलाव है. कार में 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.
इसके अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स जैसे इनपुट विकल्प भी मिलते हैं. इसमें नया मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें माउंटेड कंट्रोल्स लगे हुए हैं, जिससे ड्राइविंग और भी आसान हो जाती है. ये सभी फीचर्स पहले S-Presso, Celerio और WagonR जैसी कारों में मिलते थे, लेकिन अब यह ऑल्टो K10 में भी उपलब्ध हैं.
मारुति ऑल्टो K10 के सेफ्टी फीचर्स
मारुति ने ऑल्टो K10 में सेफ्टी को लेकर खास ध्यान दिया है. इसमें कई जरूरी और एडवांस सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. कार में ABS यानी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD यानी इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट्स, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. इन सभी सेफ्टी मेजर्स के साथ यह कार अब बजट और सुरक्षा दोनों के मामले में एक बेहतरीन विकल्प बन गई है.
यह भी पढ़ें:-
Toyota ने लॉन्च किया Fortuner और Legender का नया वैरिएंट, जानें क्या है कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI