Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी अपनी चुनिंदा एरिना कार लाइन-अप पर इस जून महीने में 61,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर ऑल्टो के10, ऑल्टो 800, सेलेरियो, एस प्रेसो, वैगन आर, डिजायर, स्विफ्ट और ईको के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल्स पर उपलब्ध हैं. ग्राहकों को यह ऑफर एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स के जरिए दिया जा रहा है.


मारुति सुजुकी वैगन आर 


इस महीने मारुति सुजुकी वैगन आर के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट पर कुल 61,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके 5-स्पीड एएमटी ऑटो गियरबॉक्स वेरिएंट पर 26,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार के सीएनजी वेरिएंट्स पर कुल 57,100 रुपये के फायदे मिल रहे हैं.



मारुति सुजुकी एस प्रेसो


मारुति सुजुकी एस प्रेसो के सभी मैनुअल वेरिएंट पर कुल 61,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स पर 32,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर 52,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.



मारुति सुजुकी सेलेरियो


इस महीने मारुति सुजुकी सेलेरियो के सभी मैनुअल वेरिएंट पर 61,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले पेट्रोल वेरिएंट पर 31,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.



मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10


मारुति इस महीने अपनी ऑल्टो K10 के सभी मैनुअल वेरिएंट पर 57,000 रुपये तक की छूट दे रही है. वहीं इसके सभी ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 32,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.



मारुति सुजुकी स्विफ्ट


मारुति स्विफ्ट को मैनुअल ट्रांसमिशन वाले LXi वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी मैनुअल वेरिएंट पर कुल 52,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके LXi वेरिएंट पर कुल 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं इस कार के सभी ऑटोमेटिक वेरिएंट पर कुल 52,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर 18,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.



मारुति सुजुकी ऑल्टो 800


मारुति सुजुकी के बंद हो चुके ऑल्टो 800 मॉडल के बचे हुए स्टॉक पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही इसके सीएनजी वेरिएंट पर भी 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.



मारुति सुजुकी ईको


मारुति ईको के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 39,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर कुल 37,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.


 


मारुति सुजुकी डिजायर


इस महीने मारुति डिज़ायर के एएमटी और एमटी दोनों वेरिएंट्स पर 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है.



यह भी पढ़ें :- होंडा की नई एलिवेट एसयूवी में है इन फीचर्स की कमी, खरीदने से पहले इनके बारे में जरूर जान लें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI